रामपुर। यूपी के रामपुर से प्रेम-प्रसंग का एक और मामला सामने आया है, यहां पर पति-पत्नी के रिश्ते को पूरी तरह से शर्मसार करके रख दिया है। पति के जाने के बाद महिला ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया था। महिला प्रेमी की बाहों में बिस्तर पर ही थी। अचानक से पति घर पर आ गया। पत्नी को न पाकर वह उसे खोजने लगा।
पति-पत्नी की मर्यादा को किया तार-तार
पति को कुछ शक हुआ तो उसने कमरे में झांक कर देखा तो अंदर का नजारा देखकर पति पूरी तरह से बौखला गया। पति ने पत्नी के प्रेमी को पकड़कर वहीं पिटाई कर दी और सीधे चौकी लेकर पहुंच गया। यहां पर पत्नी को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। दिन दहाड़े चौकी में हुए ड्रामे की चर्चा पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
मुस्लिम रीतिरिवाज से हुई थी शादी
पूरा मामला रामपुर जिले के स्वार का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति की उत्तराखंड के थाना केलाखेड़ा निवासी एक युवती के साथ दस वर्ष पूर्व मुस्लिम रीतिरिवाज से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक चलता रहा लेकिन चार-पांच साल पहले महिला का पड़ोस के ही दूसरे युवक से प्रेम-प्रसंग हो गया।
प्रेमी के साथ उसके बिस्तर पर थी महिला
जब महिला के पति को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उसने महिला को काफी समझाया। जिस पर महिला नहीं मानी और अपने प्रेमी से मिलती रही। शनिवार जब महिला का पति घर से बाहर गया था तब महिला ने प्रेमी को घर बुला लिया। महिला अपने प्रेमी के साथ बिस्तर पर उसकी बाहों में थी। महिला प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी, इस दौरान महिला का पति आ गया।
आपत्तिजनक अवस्था में पति ने देखा खौल उठा खून
पत्नी को प्रेमी के साथ कमरें में आपत्तिजनक अवस्था मे देखकर पति भड़क गया। उसका खून खौल उठा। पति ने प्रेमी को पकड़ कर उसकी धुनाई कर डाली। प्रेमी की पिटाई होते देख पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी की हरकतों को देखकर गुस्साए शौहर ने घर पर ही तीन तलाक दे दिया।
पुलिस ने प्रमी को किया गिरफ्तार
पुलिस गांव पहुंच गई और प्रेमी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। जिस पर महिला भी थाने आ गई। दोनों पक्षों के लोग भी कोतवाली पहुंच गए और दोनों पक्षों मे प्रेमी और प्रेमिका की निकाह की सहमति पर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। महिला अपने नौ वर्षीय बेटे को साथ लेकर प्रेमी के साथ चली गई।