देवरिया मेडिकल कॉलेज में युवक की मौत के मामले की होगी जांच

उत्तर प्रदेश, देवरिया, महर्षि देवरहा बाबा, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, युवक की मौत, Uttar Pradesh, Deoria, Maharishi Devraha Baba, Autonomous State Medical College, death of young man,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की इमरजेंसी में इलाज के दौरान युवक की मौत के मामले की जांच होगी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कानपुर देहात के झींझक में बिना मेडिकल डिग्री के नर्सिंग होम चलाने के मामले की भी जांच होगी।

बताया जाता है कि देवरिया के बरियारपुर के बैकुंठपुर निवासी आदर्श जायसवाल (18) की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद परिजन युवक को लेकर महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की इमरजेंसी पहुंचे। परिजनों ने रजिस्ट्रेशन कराने में 45 मिनट लगने का आरोप लगाया था।

परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज न मिलने से युवक की मौत हो गई। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। अगर मामले में कोई स्वास्थ्यकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, कानपुर देहात के झींझक में बिना मेडिकल डिग्री के नर्सिंग होम चलाने की खबर वायरल हुई। उन्होंने सीएमओ को इस मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts