लखनऊ: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) और उत्तर प्रदेश नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (UPNEDA) की संयुक्त उद्यम कंपनी – टस्को लिमिटेड लखनऊ। टुस्को लिमिटेड, लखनऊ के द्वारा आज दिनांक 2 अक्तूबर 2024 को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक लखनऊ में “भृष्टाचार निवारण” विषय पर छात्राओं के मध्य ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में 52 छात्राओं ने प्रतिभाग किया l
प्रतियोगिता के समापन के उपरांत विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरण किये गए l इस कार्यक्रम मे राजकीय महिला पॉलिटेक्निक लखनऊ के अध्यापिका श्रीमती चेतन शर्मा, श्रीमती सुप्रिया अग्रहरि, श्रीमती शिल्पी गुप्ता एवं श्रीमती रूचि सिंह अध्यापक श्री एम के सिंह उपस्थित रहे जिन्होंने जज की भूमिका भी निभाई।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री धीरेन्द्र प्रसाद गैरोला उप महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री शशांक लाल वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशाशनिक) एवं श्री अंकित कुमार झा सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशाशनिक) उपस्थित रहे l कार्यक्रम के सञ्चालन में श्री रवि पण्डे एवं श्रीमती माधुरी यादव की मुख्य भूमिका रही ल
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन का समापन मिष्ठान वितरण कर सबको बधाई देते हुए किया गया l इस कार्यक्रम का संचालित श्री शशांक लाल (वरिष्ठ मानव संसाधन और प्रशासन) के नेतृत्व में श्रीमती माधुरी यादव एवं रवि पाण्डे द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।