Taiwan America को सबक सिखाने को तैयार China! तैनात किया विशालकाय युद्धपोत, जानिए- कितना घातक?

China Shandong Aircraft Carrier: नए साल पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ताइवान और अमेरिका को धमकी के बाद चीन की सेना एक्शन में आ गई है. समंदर से लेकर आसमान और जमीन तक चीन की सेना ताइवान पर हमले की तैयारी में जुट गई है. अगर अमेरिका बीच में आता है, तो चीन ने उससे निपटने का भी इंतजाम कर लिया है. उसने सैन्य मोर्चे पर अपने सबसे एडवांस्ड और विशालकाय युद्धपोत शानडोंग (Shandong) को तैनात कर दिया है. आइए जानते हैं कि ये युद्धपोत कितना घातक है.

कितना घातक चीन का ये युद्धपोत?

एक रिपोर्ट में दावा है कि चीन के एयरक्राफ्ट कैरियर शानडोंग ने सभी मौसम में युद्ध लड़ने की क्षमता हासिल कर ली है. इससे कम समय में ज्यादा फाइटर जेट उड़ान भर सकते हैं. दुश्मन पर दिन-रात कभी भी हमला कर सकते हैं. युद्धपोत शानडोंग पर चीन ने ये दावा उसके पिछले समुद्री ऑपरेशन, एक्सरसाइज और फ्लाइट टेस्ट के बाद किया है. चीन की नौसेना के मुताबिक, शानडोंग एयरक्राफ्ट कैरियर शिप अब दुनिया में कहीं भी कभी भी मिशन को अंजाम दे सकता है.

ताइवान के पास किया युद्धाभ्यास

शानडोंग एयरक्राफ्ट कैरियर ने ताइवान के करीब एक्सरसाइज की है और फ्लाइट ऑपरेशन को अंजाम दिया है. चीन का शानडोंग एयरक्राफ्ट कैरियर बेहद ही विध्वंसक माना जाता है, क्योंकि ये एक साथ 44 एयरक्राफ्ट को ले जा सकता है.

शानडोंग एयरक्राफ्ट कैरियर पर 32 शेनयांग J-15 मल्टीरोल फाइटर जेट के साथ 12 हेलीकॉप्टर मौजूद हैं जबकि तीन HQ-10 शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम भी लगे हैं जिसके लिए 18 मिसाइल लॉन्चर सेल बने हैं. मतलब कि ये एक बार में 54 मिसाइलें दाग सकता है. इस वॉरशिप पर 3 क्लोज इन वेपन सिस्टम भी फिट हैं, जो ताबड़तो़ड़ गोलियां बरसाते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment