जब कभी घर में अचानक मेहमान आ जाते हैं, तो यह समझ ही नहीं आता है कि उनके लिए क्या बनाया जाए। अमूमन मेहमानों के आने पर उनके पनीर की कोई ना कोई डिश जरूर बनाई जाती है। अधिकतर भारतीय घरों में लोग मेहमान के आने पर या फिर हाउस पार्टी में शाही पनीर या मटर पनीर सर्व करते हैं। लेकिन इस बार आप कुछ हटकर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में बादामी पनीर कढ़ाई बना सकते हैं। यह पनीर की एक क्रीमी ग्रेवी डिश है, जिसका स्वाद बेहद ही…