घर में अचानक आ जाएं मेहमान, तो बनाएं संजीव कपूर स्पेशल बादामी पनीर कढ़ाई

Remove term: संजीव कपूर स्पेशल बादामी पनीर कढ़ाई संजीव कपूर स्पेशल बादामी पनीर कढ़ाईRemove term: कढ़ाई पनीर कढ़ाई पनीरRemove term: रेसिपी रेसिपीRemove term: हाउस पार्टी हाउस पार्टीRemove term: Sanjeev Kapoor Special Badami Paneer Kadhai Sanjeev Kapoor Special Badami Paneer KadhaiRemove term: Kadhai Paneer Kadhai PaneerRemove term: Recipe RecipeRemove term: House Party House Party

जब कभी घर में अचानक मेहमान आ जाते हैं, तो यह समझ ही नहीं आता है कि उनके लिए क्या बनाया जाए। अमूमन मेहमानों के आने पर उनके पनीर की कोई ना कोई डिश जरूर बनाई जाती है।

अधिकतर भारतीय घरों में लोग मेहमान के आने पर या फिर हाउस पार्टी में शाही पनीर या मटर पनीर सर्व करते हैं। लेकिन इस बार आप कुछ हटकर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में बादामी पनीर कढ़ाई बना सकते हैं। यह पनीर की एक क्रीमी ग्रेवी डिश है, जिसका स्वाद बेहद ही लाजवाब होता है।

बादामी पनीर कढ़ाई को ट्राई करें

अगर आप अपने टेस्ट बड को एक ट्रीट देना चाहते हैं तो ऐसे में शेफ संजीव कपूर द्वारा बताई गई बादामी पनीर कढ़ाई को ट्राई करें। बेहद कम इंग्रीडिएंट से बनने वाली इस रेसिपी को अगर आप अपने मेहमानों को सर्व करेंगे तो वे ना केवल इसे बेहद खुश होकर खाएंगे, बल्कि वे बार-बार आपसे इसकी रेसिपी भी पूछेंगे।

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको संजीव कपूर स्पेशल बादामी पनीर कढ़ाई की रेसिपी के बारे में बता रहे हैं-

बादामी पनीर कढ़ाई बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

• 2-3 बड़े चम्मच घी

• दो प्याज कटे हुए

• एक इंच अदरक

• 10-15 लहसुन की कलियां

• 10-15 बादाम

• 2-3 चम्मच मगज के बीज

• आधा कप तले हुए प्याज

• आधा कप दही

• एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

• आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

• एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर

• आधा छोटा चम्मच जीरा पाउडर

• दो कप पानी

• 2-3 बड़े चम्मच साबुत धनिया

• 15-20 काली मिर्च

• 6-8 हरी इलायची

• एक बड़ी इलायची

• दो छोटे चम्मच जीरा

• दो सूखी लाल मिर्च

• दो-तीन चम्मच ऑयल

• डेढ़ बड़े चम्मच लहसुन

• स्वादानुसार नमक

• एक कप पानी

• 300 ग्राम पनीर

• डेढ़ चम्मच कसूरी मेथी पाउडर

• आधा छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर

• 2-3 बड़े चम्मच फ्रेश क्रीम

• 2-3 बड़े चम्मच ताजा धनिया

बादामी पनीर कढ़ाई कैसे बनाएं-
• बादामी पनीर कढ़ाई बनाने के लिए सबसे पहले एक प्रेशर कुकर लें और इसमें 2-3 बड़े चम्मच घी डालें।

• अब इसमें दो प्याज, अदरक, लहसुन की कलियां, बादाम, मगज के बीज डालकर इसे दो-तीन मिनट के लिए भून लें।

• अब इसमें तले हुए प्याज, दही, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और दो कप पानी डालें।

• अब प्रेशर कुकर का ढक्कन लगाएं और तीन-चार सीटी लगाएं।

• अब आप एक पैन लें और उसमें साबुत धनिया, काली मिर्च, हरी इलायची, बड़ी इलायची, जीरा, सूखी लाल मिर्च डालकर सूखा भून लें।

• अब इसे ठंडा कर लें और दरदरा पीस लें।

• अब आप प्रेशर कुकर का प्रेशर निकालें और मिश्रण को ठंडा होने दें।

• अब आप इसे ग्राइडर जार में डालकर स्मूथ पेस्ट बना लें।

• अब आप एक कड़ाही में ऑयल डालकर गरम करें।

• अब इसमें लहसुन डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें।

• अब इसमें तैयार पेस्ट को छानकर डालें।

• साथ ही, इसमें पनीर डालें।

• अब इसमें स्वादानुसार नमक और एक कप पानी डालें।

• साथ ही, इसमें कसूरी मेथी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, फ्रेश क्रीम, पिसा हुआ मसाला और ताजा धनिया डालकर मिक्स करें।

क्या बादामी पनीर कढ़ाई को वीगन विकल्प में बदला जा सकता है?

अगर आप बादामी पनीर कढ़ाई खाना बनाना चाह रहे हैं, लेकिन वीगन विकल्प की तलाश में हैं तो ऐसे में आप पनीर को टोफू से बदल सकते हैं। टोफू भी प्रोटीन से भरपूर होता है और पनीर की तरह इसका टेस्ट भी काफी अच्छा होता है।

बादामी पनीर कढ़ाई बनाने के लिए बादाम की जगह किसी और नट्स का उपयोग किया जा सकता है?

बादामी पनीर कढ़ाई बनाने के लिए यूं तो मुख्य रूप से बादाम का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो बादाम की जगह काजू का उपयोग भी किया जा सकता है। काजू का पेस्ट भी ग्रेवी को उतना ही क्रीमी और टेस्टी बनाता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts