गर्मी में बच्चे हर वक्त ठंडी और टेस्टी चीज की डिमांड करते हैं। हेल्दी फ्रूट्स तो कोई खाना ही नहीं चाहता। खासतौर पर आइसक्रीम तो सबकी फेवरेट रहती है। लेकिन हर बार मार्केट की या फिर क्रीम वाली आइसक्रीम बच्चों को नहीं खिलाना चाहती। तो घर पर बनाएं हेल्दी फ्रूट्स से तैयार पॉप्सिकल। इन कलरफुल ठंडी-ठंडी आइसक्रीम को खाकर बच्चे जरूर खुश हो जाएंगे। तो चलिए जानें 3 तरह के पॉप्सिकल बनाने की रेसिपी। तरबूज पॉप्सिकल सामग्री: • तरबूज के टुकड़े: 1 कप • चीनी: स्वादानुसार • नीबू का रस:…