मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने फिल्म एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
फिल्म ‘स्त्री 2’ साल 2018 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में बश्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है।
View this post on Instagram
फिल्म स्त्री 2 एनिमल के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए भारत में अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने भारतीय बाजार में 553 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ट्रेड वेबसाइट सकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री 2 ने रिलीज के 32वें दिन यह आंकड़ा पार कर लिया है और कुल 555 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
भारतीय बाजार में नेट कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म जवान 640 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पहले नंबर पर है। फिल्म स्त्री 2 का निर्माण दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।