South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया विमान हादसे में सभी 179 यात्रियों की मौत, अब तक 120 शव बरामद

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया. जहां लैंडिंग के दौरान एक विमान में भीषण आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विमान में 179 यात्री सवार थे. हादसे में सभी की मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक इस हादसे में मारे गए 120 लोगों के शव बचाव कर्मियों ने निकाल लिए हैं. ये विमान जब एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड कर रहा है. तभी उसमें अचानक से आग लग गई.

मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ. इस हादसे में सभी 179 लोगों की मौत हो गई. विमान के मलबे से निकाले से दो लोग जिंदा भी मिले हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विमान में सवार थे 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ विमान जेजू एयर का बताया जा रहा है. जिसमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. विमान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से मुआन एयरपोर्ट पहुंचा था. जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग शुरू की वैसे ही विमान में अचानक से आग लग गई. कुछ ही सेकंड में विमान आग का गोला बन गया. बता दें कि जिस एयरपोर्ट पर ये हादसा हुआ है वह एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के दक्षिणी भाग में स्थित है. स्थानीय मीडिया ने विमान हादसे की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. जिनमें विमान से आग और धुआं निकलता हुआ देखा जा सकता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment