TMKOC बैचलरेट से झील मेहता उर्फ सोनू: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है, लेकिन इसके कई किरदारों ने खुद को शो से अलग भी कर लिया है और इसी लिस्ट में एक नाम झील मेहता का भी है, जिन्होंने सालों पहले शो छोड़ दिया था।
झील ने इस शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाया था, जो माधवी और मास्टर भिड़े की बेटी बनती है। आपको बता दें कि झील ने अपनी पढ़ाई के चलते इस शो को छोड़ दिया था और अब वह अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस शादी करने जा रही हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी बैचलर पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
सोनू की बैचलरेट पार्टी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम झील मेहता जल्द ही शादी करने जा रही हैं, उन्होंने अपनी बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं। आपको बता दें कि झील के होने वाले पति का नाम आदित्य दुबे है और वह उनसे शादी करने जा रही हैं। ऐसे में वह अपनी बैचलरेट पार्टी में खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं।
झील की गोवा पार्टी
आपको बता दें कि झील अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड आदित्य दुबे के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बारे में बताया। वहीं, हाल ही में उन्होंने गोवा में अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी की जिसमें वह खूब मस्ती कर रही हैं। अपनी फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘लड़कियों को बस मस्ती चाहिए और उन्होंने ब्राइड-टू-बी का शोल्डर स्ट्रैप भी पहन रखा है।’
पिछले महीने ही हुई थी सगाई
तारक मेहता की सोनू ने जैसे ही यह फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की, तारक की एक और पुरानी को-स्टार जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा, ‘बधाई हो, कैसा है बाबू।’ वहीं, एक यूजर ने लिखा हमारा बचपन का प्यार। साथ ही एक ने लिखा कि ‘टप्पू तुम्हें मिस करूंगी।’ आपको बता दें कि झील मेहता और आदित्य दुबे ने कुछ महीने पहले सगाई की थी और इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।