SmartPhone एक्सपोर्ट में भारत का नया रेकॉर्ड, Apple और Samsung का रहा जलवा

स्मार्टफोन एक्सपोर्ट के मामले में भारत ने नया रेकॉर्ड बना दिया है। पिछले साल नवंबर में भारत ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट किया है। इस तरह भारत ने स्मार्टफोन एक्सपोर्ट के 20 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। यह पहला मौका है, जब किसी एक माह में इतनी बड़ी संख्या में स्मार्टफोन को एक्सपोर्ट किया गया है। भारत से जिन स्मार्टफोन को दूसरे देशों को भेजा गया है, उसमें सबसे पहले ऐपल ब्रांड का नाम सामने आता है। इसके बाद सैमसंग का स्थान है।

ऐपल ने भारत में एक्सपोर्ट को दी रफ्तार

बता दें कि ऐपल की आईफोन 16 सीरीज को इस साल भारत में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है। इससे पहले तक आईफोन 15 के बेस मॉडल की असेंबलिंग होती थी। लेकिन साल 2024 में आईफोन के बेस मॉडल के साथ प्रो मॉडल की असंबेलिंग भारत में लॉन्च से पहले शुरू हो गई थी, जिसका असर स्मार्टफोन एक्सपोर्ट के आंकड़ों पर देखा जा रहा है। इंडस्ट्री के डेटा के मुताबिक इस साल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 20 हजार करोड़ रहा है, जो पिछले साल इसी दौरान के मुकाबले 90 फीसद ज्यादा है। पिछले साल नवंबर 2023 में देश से करीब 10,600 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट किया गया था।

स्मार्टफोन मार्केट को PLI स्कीम का मिला फायदा

सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड एनिशिएटिव यानी पीएलआई स्कीम का फायदा दिखने लगा है। ऐपल आईफोन का चालू वित्त वर्ष 2025 के 7वें माह तक प्रोडक्शन बढ़कर 10 बिलियन डॉलर हो गया था। इसमें अकेले 7 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट शामिल है। ऐपल ने पिछले वित्त वर्ष 2024 में भारत में करीब 14 बिलियन डॉलर की कीमत के आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग की है। इसमें से करीब 10 बिलियन डॉलर के आईफोन का एक्सपोर्ट किया गया है।

भारत बनेगा 500 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट मार्केट

इंडस्ट्री एक्सपर्ट की मानें, तो वित्त वर्ष 2030 तक लोकल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग 500 बिलियन डॉलर हो सकती है। हालांकि इसके लिए भारत को ग्लोबल स्तर टॉप 3 एक्सपोर्टर बनना होगा। इंडियन सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के आंकड़े के मुताबिक मोबाइल प्रोडक्शन साल 2014-15 के दौरान 18,900 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2024 तक 4.10 लाख करोड़ हो गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment