सीतापुर। सीतापुर जिले के कमलापुर के गवाहिया गांव में तेज हवा और बारिश के बीच कच्ची दीवार ढह गई। मलबे में दबकर गांव के ही एक किशोर की मौत हो गई। मकान मालिक की हालत गंभीर है।
पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। कमलापुर थाना क्षेत्र के गवाहिया गांव में राशिद का कच्चा मकान है। ग्राम प्रधान सूफियान के मुताबिक सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी।
ऐसे में गांव का 15 वर्षीय मेहताब घर से दूध लेकर कुछ लोगों को देने गया था। लौटते समय बारिश तेज हो गई तो वह राशिद के कच्चे मकान की छत के नीचे खड़ा हो गया। तभी अचानक कच्ची दीवार ढह गई। मलबे में राशिद (50) पुत्र हसनू और मेहताब (15) पुत्र सरताज दब गए। घर के लोगों की चीख-पुकार के बीच पड़ोसी मौके पर पहुंचे।
आनन-फानन में मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया। कुछ देर बाद मेहताब की मौत हो गई। राशिद को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। खबर पाकर तहसील कर्मी और इलाका पुलिस पहुंच गई। लेखपाल ने पूरे मामले की जानकारी दी।