Shocking! चूहों ने छुड़ाए पुलिस के पसीने, देर रात बैंक पहुंची पूरी फोर्स

UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से अजोबी-गरीब घटना सामने आई है. यहां भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अचानक रात में इमरजेंसी अलार्म बजने लगा जिसके चलते हड़कंप मच गया. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और और पूरी फोर्स बैंक के बाहर इकट्ठा हो गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई नहीं दी. इसके बाद जब रात में ही बैंक के अधिकारियों को बुलाकर बैंक खुलवाई गई तो जो सामने आया वो चौंका देने वाला था.

इसलिए बजने लगा था अलार्म

दरअसल, चूहों की शरारत की वजह से यहां बैंक का इमरजेंसी अलार्म बज गया था. पूरा मामला हरदोई की शहर कोतवाली इलाके में गांधी मैदान के पास स्टेट बैंक की शाखा का है. यहां मंगलवार रात करीब 11 बजे बैंक का अचानक से इमरजेंसी अलार्म बजने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

अधिकारियों को बुलवाकर खुलवाया बैंक

घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. साथ ही कोतवाली का पूरी फोर्स बैंक के बाहर खड़ी संदिग्ध की तलाश में जुट गयी थी. सभी इस हैरानी में पड़ गए कहीं किसी ने अंदर घुसकर आपराधिक घटना को अंजाम तो नहीं दिया. काफी तफ्तीश के बाद पुलिस के हाथ जब कुछ नहीं लगा तो बैंक के अधिकारियों को रात में ही बुलवाकर बैंक खुलवाया गया.

थम गई थीं पुलिस की सांस

एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर तुषार शर्मा ने मीडिया को बताया कि बैंक के अंदर और बाहर पुलिस ने काफी जांच-पड़ताल की, लेकिन उनके हाथ कुछ भी आपत्तिजनक या संदिग्ध नहीं लगा. इसके बाद जब तफ्तीश आगे बढ़ी तो जो सामने आया उसे देख उनके होश उड़ गए. टीम ने देखा कि चूहों की शरारत की वजह से ये अलार्म बजने लगा था और यही वजह थी जिससे सबकी सांसें थम सी गई थीं.

पहले भी चूहों ने किया था नाक में दम

बता दें कि सितंबर 2024 में हरदोई के ही अंतर्गत आने वाले  शाहाबाद में चूहों ने आधी रात को अधिकारियों की नींद उड़ा दी. यहां शाहाबाद बस स्टैंड पर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का इमरजेंसी अलार्म बजा डाला. आधी रात को इस इमरजेंसी अलार्म बजने से मौके पर आस-पास के लोग पहुंच गए और भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी आ गई.  हालांकि जब बैंक के अंदर कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली, तब जाकर पुलिस ने चैन की सांस ली.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment