SSC: एसएससी भर्ती के अभ्यर्थियों को झटका, कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द की ये वैकेंसी

एसएससी भर्ती, अभ्यर्थियों को झटका, कर्मचारी चयन आयोग, वैकेंसी, कर्मचारी चयन आयोग, भर्ती परीक्षा 2024, सेलेक्शन पोस्ट फेज-12, SSC Recruitment, Shock to Candidates, Staff Selection Commission, Vacancy, Staff Selection Commission, Recruitment Exam 2024, Selection Post Phase-12,

कर्मचारी चयन आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट- 12 भर्ती परीक्षा 2024 के तहत निकली वैकेंसी में कटौती की है। एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 के तहत डायरेक्टोरेट ऑफ मार्केटिंग एंड इंस्पेक्शन, मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर, कॉपरेशन एंड फॉर्मर्स वेलफेयर में अपर डिविजनल क्लर्क (सब ऑफिस कैडर) की 1 वैकेंसी (कोड MP10224 ) और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में फील्ड ऑफिसर की 3 वैकेंसी (कोड NR13524) को रद्द कर दिया है।

आपको बता दें कि एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 एग्जाम आयोजित हो चुका है। परीक्षा 20, 21, 26, 25 व 26 जून को हुई थी। इस भर्ती में यूपी और बिहार से हाईस्कूल पास 164705, इंटर पास 90200 और स्नातक पास 100636 कुल 355541 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यूपी के 45 केंद्रों पर 240926 व बिहार के 24 केंद्रों पर 114615 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

2022 की भर्ती में वैकेंसी रद्द

एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट – 10 साल 2022 की भर्ती में वैकेंसी की कटौती की है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में निकली नर्सिंग ऑफिसर की 2 वैकेंसी (कोड- NR18722) को रद्द कर दिया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग ने 12वीं पास के लिए निकाली 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी भर्ती 2024 के 2006 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 27 अगस्त से 28 अगस्त की रात 11 बजे तक वेबसाइट खोली जाएगी।

पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्तूबर-नवंबर में प्रस्तावित है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और संस्थानों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और स्टेनोग्रापुर ग्रेड डी की रिक्तियां भरी जाएंगी। एक अगस्त 2024 को 18 से 30 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कम से कम 12वीं पास या उसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त किए होना चाहिए।

अभ्यर्थियो को स्टेनोग्राफर डी के लिए इंग्लिश में 50 मिनट और हिन्दी में 65 मिनट के हिसाब से ट्रांसक्रिप्शन आनी चाहिए। वहीं ग्रुप सी के लिए इंग्लिश में 40 मिनट और हिन्दी में 55 मिनट ट्रांसक्रिप्शन स्पीड होनी जरूरी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts