Share Market Updates: शेयर बाजार सोमवार शाम को भी नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ। मंगलवार को प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स ने 80,000 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया था। इसके बाद ओपन मार्केट में भी नया रिकॉर्ड बना है।
Share Market Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार उम्मीद के पंखों पर उड़ने लगा है। बाजार ने मंगलवार (2 जुलाई) को खुलने से पहले ही प्री-ओपन मार्केट में 80,000 का जादुई आंकड़ा छूकर नया इतिहास रच दिया। सेंसेक्स ने ओपन मार्केट में भी नया ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाया है। वहीं निफ्टी भी 24,000 के पार पहुंचने का नया रिकॉर्ड बना है। हालांकि, खुलने पर तेजी से भागा बाजार थोड़ी देर बाद मुनाफावसूली के कारण नीचे आ गया है, लेकिन बाजार के ऊपर जाने की संभावना अभी भी बनी हुई है।
इस तरह सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
मंगलवार को प्री-ओपन सेशन में यानी सौदेबाजी शुरू होने से पहले ही शेयर बाजार ऊपर की ओर बढ़ने लगा। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आई तेजी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) प्री-सेशन में ही खुशी की किलकारियां गूंज उठीं, जब सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा उछलकर 9.02 मिनट पर 80,000 अंक को पार कर 80,129 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद जब बाजार में कारोबार शुरू हुआ तो सेंसेक्स 79,687.49 अंकों पर शुरू हुआ। यह सोमवार को बाजार बंद होने के समय के मुकाबले 211.30 अंकों की तेजी थी।
कुछ ही पलों में सेंसेक्स 79,855.87 के स्तर पर पहुंचा
कारोबार में भी यह तेजी देखने को मिली और कुछ ही पलों में सेंसेक्स 79,855.87 के स्तर पर पहुंच गया, जो अब तक का नया रिकॉर्ड बन गया है। निफ्टी ने भी रिकॉर्ड बढ़त दिखाई निफ्टी ने भी शुरुआत से ही बढ़त दिखाई है। मंगलवार को बाजार में पिछले दिन के मुकाबले निफ्टी बढ़त के साथ खुला और कुछ ही देर में इसने 24,202 के नए ऑल टाइम हाई लेवल को छूकर रिकॉर्ड बना लिया। हालांकि इसके बाद निफ्टी में गिरावट आई है, लेकिन अभी भी इसका कारोबार सोमवार के आखिरी बेंचमार्क 24,100 से ऊपर बना हुआ है।
कौन से शेयर चढ़ रहे हैं और कौन से गिर रहे हैं
सेंसेक्स में बैंकिंग और मेटल से जुड़े शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि एफएमसीजी, आईटी और एनर्जी से जुड़े शेयर इसे ऊपर की ओर धकेल रहे हैं। सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर चढ़ रहे हैं। बाजार खुलने के बाद 1935 शेयर ऊपर की ओर बढ़ते नजर आए, जबकि 536 शेयर नीचे की ओर गिरे। गोदरेज से जुड़े शेयरों में बढ़त देखने को मिली है, जबकि टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक और विप्रो के शेयर भी ऊपर की ओर बढ़े हैं। इसके उलट टाटा मोटर्स, अडानी एंटरप्राइजेज, बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बजाज ऑटो में भी गिरावट आई है।
कल भी बाजार में तेजी रही
सोमवार को भी शेयर बाजार ऊपर की ओर दौड़ता नजर आया। सेंसेक्स 443 अंकों की बढ़त के साथ 79476 पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,561 का स्तर छूकर ऑल टाइम हाई बेंचमार्क बनाया था। निफ्टी भी 131 अंकों की बढ़त के साथ 24,141 के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ। टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर रहे।