शामली निवासी महिला की दिल्ली के अस्पताल में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

शामली निवासी, महिला रुक्सार, मृतका के भाई सरफराज, resident of Shamli, woman Ruksar, deceased's brother Sarfaraz,

कैराना। महिला रुक्सार की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। महिला के भाई ने पुलिस को सूचना देकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि ससुराल वाले बीमारी के चलते मौत होने की बात कह रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि ईदगाह निवासी रुक्सार की उसके ससुराल वालों ने गला घोंटकर हत्या कर दी है। सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना मौके पर पहुंचे।

मृतका के भाई सरफराज ने बताया कि उसकी बहन रुक्सार की शादी करीब 13 साल पहले नगर के ईदगाह के पास रहने वाले वाजिद से हुई थी। आरोप है कि दहेज के लिए बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

रुक्सार के ससुर जाहिद ने बताया कि बीमारी के चलते पुत्रवधू का पहले शामली के अस्पताल और फिर पानीपत के अस्पताल में उपचार कराया गया। हालत में सुधार न होने पर तीन दिन पहले रुखसार के पति वाजिद और भाई इस्तकार उसे दिल्ली के एक अस्पताल ले गए, जहां मंगलवार सुबह 11 बजे उसकी मौत हो गई। सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts