SC ने माना कि NEET-UG का पेपर हुआ था लीक, मोदी सरकार ‘उल्टा चोर, कोतवाल को डांटे’ वाला रच रही है ढ़ोंग: मल्ल‍िकार्जुन खड़गे

बNEET-UG का पेपर, पेपर हुआ था लीक, मोदी सरकार, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, मल्ल‍िकार्जुन खड़गे, सुप्रीम कोर्ट, मोदी सरकार, NEET-UG का पेपर लीक मामला, शिक्षा माफ़िया, NEET-UG paper was made, paper was leaked, Modi government, the thief scolds the police officer, Mallikarjun Kharge, Supreme Court, Modi government, NEET-UG paper leak case, education mafia,

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आने के बाद कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच सोशल मीडिया पर जंग तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्ल‍िकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ट्व‍िटर पर लिखा कि लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) ‘उल्टा चोर, कोतवाल को डांटे’ वाला ढ़ोंग रच रही है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी माना है कि NEET-UG का पेपर लीक हुआ था। पटना और हज़ारीबाग में लीक हुआ था।

पीएम मोदी ने धाँधली और शिक्षा माफ़िया के खेल में चुप्पी साधु हुए हैं

मल्ल‍िकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ट्व‍िटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरी धाँधली और शिक्षा माफ़िया के खेल में लगभग चुप्पी साधे हुए हैं। RSS-BJP के संरक्षण में शिक्षा माफ़िया ने पूरी शिक्षा प्रणाली को ख़ोखला कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे 2 सवाल कायम हैं। पहला सवाल क्या NEET-UG में पेपर लीक नहीं हुआ? NEET-PG, CSIR-UGC-NET, UGC-NET जैसी परीक्षाएं Cancel/postpone नहीं हुईं? क्या पिछले 7 वर्षों में 70 पेपर लीक नहीं हुए हैं? क्या NTA द्वारा कराए गए 66 में से 12 परीक्षाओं में पेपर लीक नहीं हुआ?

टॉपर्स की संख्या में गिरावट आई

दूसरा सवाल क्या NEET-UG में 1563 छात्रों को ग़ैरकानूनी grace marks के चलते फ़िर से परीक्षा में बैठने को नहीं कहा गया? क्या 4 लाख़ छात्रों को 1 सवाल का उत्तर गलत लिखने के लिए 5 अंक नहीं बाँटे गए, जिसे की सुप्रीम कोर्ट ने पकड़ा और अब जिसके चलते टॉपर्स की संख्या में गिरावट आई है?

क्षतिग्रस्त answer keys देना

क्या NEET-UG में गलत प्रश्न पत्र देना, क्षतिग्रस्त answer keys देना, छात्रों द्वारा impersonation और अंकों के विश्लेषण से पता चलना कि टॉपर्स की संख्या असामान्य रूप से अधिक होना, जैसी धाँधलिया नहीं पाई गई? इन सबके बावजूद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ऐसे इतरा रहें हैं, जैसे उन्होंने कोई जंग जीत ली हो। छात्रों की हार पर मोदी सरकार को अपनी जीत लगती है, इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात और क्या हो सकती है?

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts