जैसा कि आप सभी तानते हैं कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक अलग ही होड़ मची हुई है। हर दिन कोई न कोई नया मोबाइल फोन लॉन्च हो रहा है। ऐसे में Samsung ने एक नया smartphone लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत महज 12 हजार रुपये है। आइए जानते हैं कि क्या खास है इस स्मार्टफोन में।
नई दिल्ली। मात्र 12 हजार में launch हुआ 128GB+256GB स्टोरेज वाला Samsung Galaxy A25 का 5g smartphone Samsung कम्पनी बहुत ही अधिक जानी -मानी और फेमस smartphone निर्माता कम्पनी बताई जा रही। जो अपने जबरदस्त मॉडल्स के चलते मार्केट में ग्राहकों के बीच बहुत ही अधिक फेमस बताई जा रही। Galaxy A25 smartphone को भारतीय बाजार में 26,999 रुपये की रेंज के साथ लॉन्च किया गया है।जिसमे आपको धांसू कैमरा सेटअप के साथ strong display, बेहतरीन स्टोरेज ऑप्शन और हाई पर्फोमेंस प्रोसेसर भी दी जाएगी।
Samsung Galaxy A25
Samsung Galaxy A25 का 5g smartphone में आपको 50 megapixel camera sensor के साथ आता जो Samsung ई स्टोर और रिटेल स्टोर से आसानी से मिल सकता है। साथ ही ये smartphone ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है और यह device android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम भी करेगा। जिसमे आपको display facility में 6.5 इंच FHD+ मौजूद होंगे। अब ये सारे फीचर्स ग्राहकों को अपनी और अट्रैक्ट करते है। मात्र 12 हजार में launch हुआ 128GB+256GB स्टोरेज वाला Samsung Galaxy A25 का 5g smartphone
Samsung Galaxy A25 Price
Samsung Galaxy A25 का 5g smartphone की रेंज भारतीय बाजार की बात करें तो उसकी रेंज बेहद खास होने वाली है। ये 5g smartphone में आपको 8GB रैम के साथ दो वेरिएंट्स भी दिए जायगे। जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है। जिसकी रेंज128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की रेंज 26,999 रुपये बताई जा रही।