रुद्रपुर। सिंह कॉलोनी में रहने वाली एक महिला कारोबारी ने बिक्री की संपत्ति बैंक में गिरवी रखकर बैंक को लाखों रुपये का चूना लगाया है। जांच की गई तो पता चला कि आरोपी महिला ने कारोबार बंद कर दिया है और गिरवी रखी गई संपत्ति भी बेच दी है। शाखा प्रबंधक की याचिका के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार यूको बैंक के शाखा प्रबंधक अमीश नाथ झा ने कोर्ट में दायर याचिका में बताया था कि मेसर्स ड्रीम इंटरप्राइजेज की डायरेक्टर सिंह कॉलोनी निवासी सपना मैसी ने उद्योग योजना के तहत 13 अगस्त 2021 को कैश क्रेडिट लिमिट में 45 लाख रुपये और 5 जुलाई 2021 को टर्म लोन के तहत 35 लाख रुपये का लोन लिया था। काफी समय तक बैंक को भुगतान न होने पर 28 फरवरी 2023 को दोनों खातों को एनपीए कर दिया गया और महिला कारोबारी से कई बार संपर्क भी किया गया।
इसके बावजूद लोन जमा नहीं किया गया। 27 मार्च 2023 को जब रिकवरी टीम ने कारोबार स्थल का निरीक्षण किया तो पता चला कि महिला कारोबारी ने कारोबार बंद कर दिया है और बंधक रखी गई संपत्ति भी गुपचुप तरीके से बेच दी है। आरोपी महिला कारोबारी पर क्रेडिट लिमिट में 47 लाख 87 हजार 98 रुपये और टर्म लोन में 30 लाख 92 हजार 35 रुपये बकाया है। कुल 78.79 लाख रुपये चुकाने हैं। आरोप है कि जब धोखाधड़ी की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने कोर्ट में याचिका दायर की। सुनवाई के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।