Rishabh Pant: अब ऋषभ पंत को कोचिंग देगा ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, बल्लेबाजी में जल्द सुधार लाने का किया दावा

Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में पंत के बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई है. इसके अलावा जिस तरह वे अपना विकेट गंवाते रहे हैं. उस अप्रोच पर भी सवाल उठने लगे हैं. उन्हें बैटिंग में सुधार लाने की सलाह भी दी जाने लगी है. इसी बीच एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पंत को लेकर बड़ा दावा किया है.

मैं जल्द उन्हें कोचिंग दूंगा

ऋषभ पंत मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में 104 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर उन्होंने वक्त बिताया लेकिन जिस तरह वो आउट हुए उसने विशेषज्ञों को हैरान कर दिया. पंत बेहद नाजुक समय में मिड विकेट के उपर से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में अपना विकेट फेंक बैठे. इसके बाद उनकी आलोचना हो रही है. अगर पंत कुछ देर और क्रीज पर रुक जाते तो भारत को इस मैच में हार नहीं मिलती. पंत के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज जस्टिन लैंगर ने उन्हें कोचिंग देने और बैटिंग अप्रोच में सुधार लाने की बात कही है.

कोचिंग का समय भी तय

दरअसल, जस्टिन लैंगर IPL की LSG टीम के हेड कोच हैं. मेगा ऑक्शन में पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था. संभवत: वे टीम के अगले कप्तान होंगे. ऐसे में पंत को आईपीएल के दौरान लैंगर से कोचिंग लेनी है. उस समय लैंगर के पास पंत की बल्लेबाजी में सुधार लाने का पर्याप्त समय होगा. लैंगर 2024 से LSG के कोच हैं. वे अपनी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया को टी 20 विश्व कप 2021 का खिताब जीता चुके हैं.

सुनील गावस्कर ने भी की थी आलोचना

ऋषभ पंत दूसरी पारी की तरह ही पहली पारी में भी हवाई शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए थे. जब वे पहली पारी में आउट हुए थे तो कमेंट्री पैनल में मौजूद सुनील गावस्कर ने उनकी आलोचना की थी और उनके शॉट के स्टूपीड शॉट करार दिया था.

पहले 4 मैच में कितने रन बनाए

ऋषभ पंत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 4 मैचों की पंत ने 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में मात्र 154 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 37 रन रहा है. उनकी असफलता का भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नकारात्मक असर पड़ा है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment