राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल किया, 108 आईएएस का तबादला

राजस्थान सरकार, प्रशासनिक ढांचा, फेरबदल किया, 108 आईएएस, तबादला, भारतीय प्रशासनिक सेवा, 96 आईएएस, बहुप्रतीक्षित फेरबदल, Rajasthan government, administrative structure, reshuffled, 108 IAS, transfer, Indian Administrative Service, 96 IAS, much awaited reshuffle,

जयपुर। राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 108 अधिकारियों का तबादला कर अपने प्रशासनिक ढांचे में बहुप्रतीक्षित फेरबदल की शुरुआत कर दी है। इसके तहत जहां 96 आईएएस का तबादला किया गया है, वहीं 10 आईएएस को कार्यभार सौंपा गया है, वहीं 20 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

गौरतलब है कि राज्य के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में तबादलों की सूची को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह का तबादला राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) के अध्यक्ष पद पर किया गया है।

आईएएस श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) से अतिरिक्त मुख्य सचिव (ग्रामीण विकास), भास्कर आत्माराम को प्रमुख सचिव (खाद्य) से प्रमुख सचिव (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी) पद पर लगाया गया है। जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें गायत्री राठौड़, अश्विनी भगत, राजेश यादव, हेमंत गेरा, वैभव गालरिया और टी रविकांत शामिल हैं।

सरकार ने झुंझुनू, जालौर, चूरू, अजमेर समेत कई जिलों में नए जिला कलेक्टर लगाए हैं। राज्य सरकार ने पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे (एपीओ) 10 आईएएस अधिकारियों को उद्योग विभाग में विशेषाधिकारी के पद पर लगाया है। उल्लेखनीय है कि यह विभाग 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक सम्मेलन की तैयारियों में जुटा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts