Railway Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की है तलाश…तो अभी करें आवेदन, रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती

Railway Recruitment 2024, सरकारी नौकरी, निकाली बंपर भर्ती, बड़ी खुशबरी, उत्तर मध्य रेलवे, अपरेंटिस पद, Railway Recruitment 2024, Government job, bumper recruitment, big news, North Central Railway, Apprentice post,

Railway Recruitment 2024: सरकारी नौकरी हर किसी का सपना होता है। अधिकतर छात्र 10वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप भी उन छात्रों में शामिल हैं, तो आप अपने लिए एक बड़ी खुशबरी है जी हां दरअसल रेलवे में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पा सकते हैं।

बता दें, उत्तर मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर आवेदन निकाले हैं। जिसमे रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है। आपको बता दे कि उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) ने अपरेंटिस (Apprentices) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य कैंडिडेट्स इंडियन सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल साइट rrcpryj.org पर जाकर 1679 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कि भर्ती की आवेदन प्रक्रिया और सैलरी क्या है

आवेदन करने की तिथि

सेंट्रल रेलवे द्वार निकाले गए इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू कर दी गई है। अगर आप भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिशियल साइट पर जाकर 15 अक्टूबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। बता दे कि अपरेंटिस ट्रेनिंग पद पर उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

RRC NCR Recruitment 2024: डिवीजन वाइज वैकेंसी

  • मैकेनिकल डिपार्टमेंट (प्रयागराज जोन) : 364 पद
  • इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट : 339 पद
  • झांसी डिवीजन : 497 पद
  • वर्कशॉप झांसी : 183 पद
  • आगरा डिवीजन : 296 पद

शैक्षणिक योग्यता : आपको बता दे कि इन पदों के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों SSC /Matriculation/10वीं कक्षा की परीक्षा या बारहवीं पास होना बहुत जरुरी है। उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है। रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 15-10-2024 तक 15 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान

रेलवे अपरेंटिस पदों का आवेदन के लिए उम्मीदवारों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि यदि उम्मीदवार के पास वैध व्यक्तिगत ई-मेल आईडी नहीं है, तो उसे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपनी ई-मेल आईडी बना लेनी चाहिए। क्योंकि नियुक्ति प्रक्रिया के अंत तक उस ई-मेल आईडी को बनाए रखना जरूरी है।

आवेदन शुल्क

RRC NCR Recruitment 2024 : रेलवे अपरेंटिस पदों का आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि SC, ST, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। इन उम्मीदवारों के लिए आरआरसी एनसीआर भर्ती बिलकुल निःशुल्क होगी। आपको बता दे कि आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।

RRC NCR Recruitment 2024 के लिए कैसे करें आवेदन

  • इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.rrcecr.gov.in पर जाएं।
  • अब यहां होम पेज पर दिए गए लिंक पर आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
  • आपको व्यक्तिगत विवरण/बायोडाटा आदि सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पंजीकरण के समय, उम्मीदवारों को 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर भरना होगा।
  • अभ्यर्थियों को अधिसूचना में दिए गए दस्तावेजों की प्रति अपलोड करनी होगी।
  • ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट लें।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts