ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में रेलवे कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या

नाबालिग से छेड़छाड़, ट्रेन, रेलवे कर्मचारी, पीट-पीटकर हत्या, नाबालिग लड़की, प्रशांत कुमार मंगलवार, मुजफ्फरपुर, molestation of minor, train, railway employee, beaten to death, minor girl, Prashant Kumar Tuesday, Muzaffarpur,

कानपुर। बिहार से नई दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में रेलवे कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक प्रशांत कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर के एक गांव का रहने वाला था। प्रशांत हमसफर एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट के पद पर तैनात था। उसे आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी।

प्रशांत कुमार मंगलवार देर रात दिल्ली जाने के लिए सीवान से जनरल टिकट पर हमसफर में सवार हुआ था। टीटी ने पेनाल्टी लेकर उसका टिकट एसी टिकट में बदलवा दिया। उसके कोच में गुरुग्राम का एक परिवार भी सफर कर रहा था। आरोप है कि देर रात प्रशांत ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपनी सीट पर बैठा लिया। आरोप है कि इस दौरान उसने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी तो हंगामा मच गया।

नाबालिग से छेड़छाड़ से गुस्साए लोगों ने प्रशांत की पिटाई कर दी। जब तक ट्रेन लखनऊ से कानपुर पहुंची और प्रशांत को उतारा गया, तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कर्मचारी के परिजनों ने रेलवे पुलिस में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। नाबालिग लड़की की मां ने भी छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts