नई दिल्ली। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (07 सितंबर) को कहा कि इस यात्रा ने साबित कर दिया कि भारतीय स्वभाव से प्रेम करने वाले लोग हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारा उद्देश्य देश के हर कोने में प्रेम की आवाज को सुनाना है।
कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने मुझे मौन की खूबसूरती से परिचित कराया। मैंने उत्साही भीड़ और नारों के बीच अपने साथ वाले व्यक्ति पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करना और उसकी बात सुनना सीखा। उन्होंने बताया कि उन 145 दिनों और अगले दो सालों में मैंने अलग-अलग पृष्ठभूमि के हजारों भारतीयों को सुना।
हर व्यक्ति ने ज्ञान प्राप्त किया, हर किसी ने मुझे कुछ नया सिखाया और हर कोई हमारी प्यारी भारत माता से जुड़ा। उन्होंने कहा- आज हमारा उद्देश्य केवल एक है- यह सुनिश्चित करना कि भारत माता की आवाज, प्रेम की आवाज हमारे प्यारे देश के हर कोने में सुनाई दे।