अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ देश की सबसे धाकड़ फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने सबसे कम वक्त में सबसे अधिक कमाई का शानदार रेकॉर्ड बनाया है। इसी के साथ फिल्म ने इंडिया नेट कलेक्शन के मामले में पिछले 7 साल से नंबर वन रही ‘बाहुबली 2’ को पछाड़कर नीचे ला खड़ा किया है। दिसंबर के शुरुआत में रिलीज हुई इस फिल्म के साथ ही साल का अंत होने जा रहा है। हालांकि, 23वें दिन फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई जिसकी वजह न्यू ईयर की छुट्टियां भी हो सकती हैं।
चौथे शुक्रवार को ‘पुष्पा 2’ ने अब तक की सबसे कम कमाई की है। ‘पुष्पा 2’ को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ने के लिए अब भी करीब 200 करोड़ के कलेक्शन की जरूरत है। इसके लिए बहुत जरूरी है कि न्यू ईयर पर ये फिल्म बम्पर कमाई करे। हालांकि, इस आंकड़े तक पहुंच पाना ‘पुष्पा 2’ के लिए बहुत आसान भी नहीं लग रहा है।
फिल्म ने 23वें दिन काफी कम कमाई की है
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 23वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की। 23 दिनों मे ये पहली बार है जब फिल्म मे सिंगल डिजिट में कलेक्शन का आंकड़ा पेश किया है। हालांकि, कुल मिलाकर देसी बॉक्स ऑफिस पर अब तक ये करीब 1128.85 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है जो इंडिया नेट कलेक्शन के मामले में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
‘पुष्पा 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सुकुमार निर्देशित ‘पुष्पा 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 23 दिनों में 1595 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। इस फिल्म ने विदेशों में अब तक करीब 250 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली है। यहां बता दें कि वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में अभी भी ‘बाहुबली 2’ (1788.06 करोड़ रुपये) और ‘दंगल (2070.3 करोड़) के नाम पहला और दूसरा रेकॉर्ड दर्ज है। ‘बाहुबली 2’ को मात देने के लिए ‘पुष्पा 2’ को अभी भी करीब 195 करोड़ के आसपास कलेक्शन जरूरी है
लागत से करीब 1000 करोड़ से अधिक की कमाई
करीब 500 करोड़ के खर्च में बनी ये फिल्म अब तक अपनी लागत से करीब 1000 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ फीस ली। इस फिल्म के प्रीमियर के दिन हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद मेकर्स की तरफ से परिवार को करीब 2.50 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई।