यूपी के इस शहर में महंगी होगी प्रॉपर्टी, 1 अगस्त से नया सर्किल रेट लागू करने की तैयारी

प्रॉपर्टी, नए सर्किल रेट, सर्किल रेट, सर्किल रेट लागू, प्रति वर्ग मीटर प्रॉपर्टी, सर्किल रेट, डीडीपुरम, 350 कॉलोनी, 350 गांव, property, new circle rate, circle rate, circle rate applicable, property per square meter, circle rate, ddpuram, 350 colony, 350 villages,

नई दिल्ली। प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको झटका लगने वाला है। नए सर्किल रेट लागू होने जा रहे हैं। एक अगस्त से नए सर्किल रेटों को लागू कराने की तैयारी शुरू हो गई है। नए सर्किल रेट जारी होने के बाद कई इलाकों में जमीन के रेटों में इजाफा देखने को मिलेगा। नए सर्किल रेट लागू होने के बाद बरेली जिले का रिहायशी इलाका डीडीपुरम में सबसे ज्यादा महंगा हो जाएगा।

डीडीपुरम में 6 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रॉपर्टी के सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। 60 हजार से बढ़कर सर्किल रेट 66 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हो जाएंगे। जहां अधिक प्रॉपर्टी की बिक्री हो रही है, वहां पांच से 10 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। 350 कॉलोनी और 350 गांव में सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है।  25 जुलाई को आपत्तियों पर सुनवाई के बाद सर्किल रेट फाइनल किए जाएंगे। 22 जुलाई तक प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्तियां दे सकते हैं।

ऐसे बढ़ेंगे नए सर्किल रेट (प्रति वर्ग मीटर)

कालोनी              पुराने      प्रस्तावित 
डीडीपुरम 60000 66000
आलमगिरी गंज 35000 38000
इंद्रा नगर 30000 33000
उदयपुर खास 30000 33000
ब्रजलोक 35000 38500
प्रेमनगर 35000 38500
एकता नगर 34000 37000
पीर बहोड़ा 12500 13500
कुर्मांचल नगर 16000 17500
कर्मचारी नगर 18500 20000
गुलमोहर पार्क 35000 38000
जनकपुरी 35000 38000
राजेंद्र नगर 37000 40500
सिटी हार्ट 32000 35000
फाइक एन्कलेव 18500 20500
माडल टाउन
महानगर
रामपुर गार्डन
48000
40000
54000
52000
43000
59000

सब रजिस्ट्रार प्रथम की इन कालोनियों में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी 

आजम नगर, कटरा चांद खां, खुर्रम गौटिया, चकमहमूद नगर, नवादा जोगियान, बांस मंडी, मकरंदपुर सरकार, रामगंगा नगर, कृष्णा नगर, सहसवानी टोला, अहाता डिप्टी खैरूद्दीन, कोट, गार्डन सिटी, जगतपुर लाला बेगम, नवादा शेखान, बाग अहमद अली, मिर्जाई बाग, लोधी टोला, शाहदाना, हरुनगला, आवास विकास सिविल लाइंस, मेगा मेंशन, ग्रीन पार्क, जगतपुर, सिल्वर स्टेट, बिहारीपुर खास, रामपुर गार्डन, शेरपुर, शाहदाना, आकाश पुरम, आवास विकास योजना-7, कांकर टोला, ग्रेटर ग्रीन पार्क, डोहरा, पवन विहार, बिहारीपुर सिविल लाइंस, रबड़ी टोला, सिविल लाइंस, सूफी टोला, सनराइज इंकलेव, इसाईसों की पुलिया, हाफिजपुर, चकमहमूद, तुलापुर, फाल्तूनगंज, भटनागर कालोनी, रोहली टोला, राधे श्याम इंकलेव, सैलानी और रजत बिहार।

सब रजिस्ट्रार द्वितीय की इन कालोनियों में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी: 

आलमगिरी गंज, एकता नगर, कर्मचारी नगर, गुलमोहर पार्क, जनकपुरी, नगरिया परीक्षित, परतापुर जीवन सहाय, ब्रहमपुरा, मठ लक्ष्मीपुर, महानगर, शास्त्री नगर, सुर्खा छावनी, सनौआ, खड़ौआ, कंजादासपुर, कूर्मांचल नगर, जौहरपुर, टिवरी नाथ कालोनी, नेकपुर मढीनाथ, प्रियदर्शनी नगर, इंद्रा नगर, साउथ सिटी, खलीलपुर, जसौली, डीडी पुरम, नार्थ सिटी, फरीदापुर चौधरी, बिधौलिया, महलऊ, राजेंद्र नगर, साहूकारा, सैदपुर हाकनस, उदयपुर खास, कटरामान राय, गली नबाबान, जागृति नगर, नदोसी, पीर बहोड़ा, बिहारमान नगला, मठ कमलनैनपुर, मैदापुर, रेजीडेंसी गार्डन, स्वालेनगर, सनैया धन सिंह, बंडिया, मथुरापुर, रहपुरा चौधरी, सिठौरा, सुभाषनगर और सनइया रोनी मेवा कुंवर।  एआईजी स्टांप तेज सिंह यादव ने बताया, प्रस्तावित सर्किल रेट पर 22 जुलाई तक आपत्तियां ली जाएंगी। 25 जुलाई को विकास भवन सभागार में डीएम आपत्तियों पर सुनवाई करेंगे। उसके बाद सर्किल रेट फाइनल होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts