टमाटर: टमाटर की मेगा सेल, अबसरकार इन जगहों पर बेचेगी 60 रुपये प्रति किलो

टमाटर की कीमत, दिल्ली-एनसीआर, टमाटर की मेगा सेल, सरकार, बेचेगी 60 रुपये प्रति किलो, टमाटर की फसल, लगातार बारिश, केंद्र सरकार, Tomato price, Delhi-NCR, mega sale of tomatoes, government, will sell at Rs 60 per kg, tomato crop, continuous rain, central government,

टमाटर की कीमत: टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के खाने का स्वाद फीका कर दिया है। पहले गर्मी और फिर लगातार बारिश से टमाटर की फसल को हुए नुकसान ने इसके दाम आसमान छू रहे हैं। देश के ज्यादातर हिस्सों में 100 से 120 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहे टमाटर को खरीदना अब हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार आगे आई है। केंद्र सरकार आज (सोमवार, 29 जुलाई) से दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर स्पेशल स्टॉल लगाकर सस्ते दामों पर टमाटर बेचेगी।

एनसीसीएफ के स्टॉल पर 60 रुपये प्रति किलो मिलेगा टमाटर

केंद्र सरकार के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) ने दिल्ली-एनसीआर में टमाटर बेचने के लिए स्टॉल लगाने का फैसला किया है। एनसीसीएफ के स्टॉल पर 60 रुपये प्रति किलो के भाव से टमाटर बेचे जाएंगे। ये स्टॉल कई जगहों पर लगाए जाएंगे, जहां लोग सस्ते टमाटर खरीद सकेंगे।

दिल्ली में यहां लगेंगे स्टॉल

एनसीसीएफ ने दिल्ली में लोधी कॉलोनी, कृषि भवन, हौज खास हेड ऑफिस, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, संसद मार्ग, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईएनए मार्केट, आईटीओ, मोती नगर, द्वारका, साउथ एक्सटेंशन और रोहिणी में अपने स्टॉल लगाए हैं, जबकि एनसीआर में नोएडा और गुरुग्राम के सेक्टर 14 और सेक्टर 76 में कई जगहों पर स्टॉल लगाए जाएंगे।

कब कम होंगे टमाटर के दाम

इस समय टमाटर की कीमतें बारिश के कारण फसल खराब होने के कारण आपूर्ति और मांग में अंतर के कारण अधिक हैं। भारी बारिश के कारण टमाटर की फसल को जहां उगाया जा रहा है, वहां से देश के सभी स्थानों पर ले जाना संभव नहीं है। इसका असर कीमतों पर भी पड़ा है। मानसून के दौरान हर साल ऐसे हालात बनते हैं। हालांकि, अगस्त के पहले-दूसरे सप्ताह में जैसे ही मानसून की बारिश का असर कम होता है, बाजार में टमाटर की नई फसल आने लगती है, जिससे कीमतों में गिरावट आने लगती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts