अयोध्या को लेकर PM मोदी और CM योगी की कर दी तारीफ, पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक..

अयोध्या, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भव्य सौंदर्यीकरण, मामला दर्ज करवाया, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजराज प्रसाद, सोशल मीडिया, Ayodhya, Prime Minister Narendra Modi, Chief Minister Yogi Adityanath, grand beautification, case registered, police station in-charge inspector Brijraj Prasad, social media,

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या का भव्य सौंदर्यीकरण किया गया है। इस बात को कुछ लोग मानते हैं और कुछ नहीं मानते हैं। जिसका परिणाम हमें लोकसभा चुनाव के नतीजों में भी देखने को मिला। हालांकि इस बात को एक पति-पत्नी में इतना तनाव बढ़ गया कि दोनों के तलाक हो गए।

अयोध्या पुलिस थाने में एक मामला दर्ज करवाया गया जिसमें नवविवाहिता ने बताया कि अयोध्या में पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करने पर उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। साथ ही उसके परिवार वालों ने इस बात को लेकर उसे प्रताड़ित भी किया है।

पुलिस ने दी जानकारी

इस बात की जानकारी देते हुए जरवल रोड के थाना प्रभारी निरीक्षक बृजराज प्रसाद ने को बताया, “पीड़िता ने अपनी शिकायत में पांच अगस्त की अयोध्या की घटना बताई है। जिसमें आपसी विवाद के बाद गरम दाल से जलाने व अन्य आरोप लगाए गए हैं।” एसएचओ के अनुसार उसी दिन अयोध्या कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गयी थी, लेकिन बाद में तीन तलाक व जान से मारने की धमकी की बात सामने आई।

उन्होंने पीड़िता के हवाले से बताया कि वह अयोध्या पुलिस के पास गयी थी, लेकिन वहां मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। एसएचओ ने बताया ”पीड़िता का मायका बहराइच के जरवल रोड में है। बृहस्पतिवार को उसकी तहरीर पर पति अरशद, सास रईशा, ससुर इस्लाम, ननद कुलसुम, देवर फरान व शफाक, देवरानी सिमरन समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

सोशल मीडिया पर आया वीडियो

गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें महिला कह रही है ”निकाह के बाद जब मैं शहर में निकली तो मुझे अयोध्या धाम की सड़कें, ‘लता चौक’ की खूबसूरती, वहां का विकास और आबोहवा बहुत अच्छी लगी। पति के सामने मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की।” महिला ने कहा कि यह सुन कर उसके पति ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और उसे उसके मायके भेज दिया। उसके मायके वालों ने उसकी ससुराल वालों के साथ उसकी सुलह कराई जिसके बाद वह ससुराल आ गई। जिसके कुछ दिनों बाद फिर से दोनों में विवाद हुआ और पति ने तलाक दे दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts