PM Modi News: 2014 के बाद पहली बार कोई विदेशी शरारत, चिंगारी नहीं.. पीएम मोदी ने बजट सत्र से पहले विपक्ष पर साधा निशाना

नई दिल्ली: बजट सत्र की शुरुआत से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मीडिया के सामने बयान जारी किया। बातों ही बातों में उन्होंने एक बड़ी बात कह दी, जिसे बीजेपी के कुछ नेता तो गाहे-बगाहे कहते रहे हैं लेकिन पहली बार पीएम ने ये बात उठाई है। मोदी ने कहा कि 2014 से लेकर अबतक शायद यह पहला संसद सत्र है जिससे एक-दो दिन पहले कोई ‘विदेशी चिंगारी’ नहीं पहुंची है। विदेश से कुछ नहीं आया है। पीएम मोदी का साफ इशारा हिंडनबर्ग रिपोर्ट, गुजरात दंगों पर बीसीसी की डॉक्यूमेंट्री रिलीज, पेगासस रिपोर्ट वगैरह की तरफ था जो संसद सत्र के ठीक पहले आए थे।

पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 से हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठे रहते थे, यहां उनको हवा देने वालों की कमी नहीं है। ये पहला सत्र है, मैं पिछले 10 साल के बाद देख रहा हूं कि किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं उठी।’

नरेंद्र मोदी 2014 में ही पहली बार प्रधानमंत्री बने थे और बतौर पीएम अभी उनका लगातार तीसरा कार्यकाल चल रहा है। इशारों-इशारों में उन्होंने ये कहा है कि जब से केंद्र में उनकी सरकार बनी है तब से ही एक तरह का ट्रेंड चल रहा है। संसद सत्र से ठीक पहले विदेश से कोई ऐसी रिपोर्ट आ जाती है या कुछ ऐसा हो जाता है जिसे यहां विपक्ष लपक लेता है और खूब हवा देता है। इस तरह पीएम मोदी ने संसद सत्रों से पहले विदेशी रिपोर्ट के ‘संयोग’ को ‘संयोग नहीं, प्रयोग’ ठहराया है।

आज एक बात आपने जरूर नोट की होगी, शायद 2014 से लेकर अबतक शायद एक पहला संसद का सत्र है कि जिसके एक दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं पहुंची है। विदेश से कुछ आया नहीं है। 2014 से हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठे रहते थे, यहां उनको हवा देने वालों की कमी नहीं है। ये पहला सत्र मैं पिछले 10 साल के बाद देख रहा हूं कि किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं उठी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बीजेपी के कुछ नेता पहले भी संसद सत्र से ठीक पहले भारत में सनसनी फैलाने की कोशिश करतीं विदेशी रिपोर्ट्स की टाइमिंग पर सवाल उठा चुके हैं। अभी पिछले सत्र में ही बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शून्य काल के दौरान सदन में कहा था, ‘मैं सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहूंगा कि पिछले 3 साल में क्या ये महज संयोग है कि जब भी संसद सत्र शुरू होता है, ऐसी रिपोर्ट आ जाती हैं? भारतीय किसानों र रिपोर्ट 3 फरवरी 2021 को आई थी और बजट सत्र 29 जनवरी 2021 को शुरू हुआ; पेगासस रिपोर्ट 18 जुलाई 2021 को आई और मॉनसून सत्र 19 जुलाई 2021 को शुरू हुआ; उसके बाद फिर बजट सेशन 24 जनवरी 2023 को शुरू हुआ और 17 जनवरी 2023 को बीबीसी की ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ रिपोर्ट भी आती है।’

त्रिवेदी ने अपने भाषण में ये भी कहा था कि 10 मई 2024 को कोरोना वैक्सीन पर एक रिपोर्ट तब आई थी जब लोकसभा का चुनाव अपने चरम पर था। त्रिवेदी ने अगस्त 2024 में भी इस तरह के आरोप लगाए थे। अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे को अपने अंदाज में उठाया है कि 2014 के बाद ये पहला संसद सत्र है, जब विदेश से कोई ‘चिंगारी’ नहीं आई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment