PM मोदी आज करेंगे नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन, गाजियाबाद में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, एडवाइजरी जारी

Namo Bharat Corridor Inauguration: पीएम मोदी आज नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री आज (रविवार) गाजियाबाद आएंगे. पीएम मोदी के गाजियाबाद दौरे को देखते हुए शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. इस दौरान ट्रांस हिंडन जोन में विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है. इसके साथ ही यूपी गेट यानी गाजीपुर बार्डर से मोहन नगर के बीच सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक डायर्वजन लागू रहेगा.

जिसके चलते सभी चौक चौराहों, तिराहों और  सभी कटों पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा क्रेन भी तैनात की गई है, जो कार्यक्रम के दौरान पूरे इलाके में घूमती रहेगी. इस दौरान जहां भी सड़क पर वाहन खड़े होंगे या खराब होंगे उन्हें तुरंत रास्ते से हटा दिया जाएगा.

गाजियाबाद के इन इलाकों में जारी रहेगा डायवर्जन

पीएम मोदी के दौरे के चलते रविवार को गाजियाबाद के ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. इस दौरान यूपी गेट यानी गाजीपुर बार्डर से से मोहननगर के बीच समी तरह के वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. डायवर्जन के चलते गाजीपुर बार्डर से मोहननगर की ओर जाने वाले सभी कमर्शियल वाहन एनएच-9 से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. वहीं मोहननगर से यूपी गेट यानी गाजीपुर बार्डर की तरफ जाने वाले वाहन मेरठ तिराहा से सिद्धार्थ विहार चौराहा होते हुए जल निगम टी-प्वाइन्ट होकर एनएच- 9 होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.

वहीं आनंद विहार यानी महाराजपुर बार्डर से डाबर तिराहा की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. इस दौरान सभी वाहन रोड नम्बर 56 होते हुए यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) से एनएच-9 से गंतव्य की ओर जाएंगे.

वहीं सौर ऊर्जा मार्ग और बुद्धचौक की ओर से वसुन्धरा चौराहा की ओर जाने वाले सभी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. जिसके चलते ये वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 9 होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे.

जबकि वीवीआइपी के आगमन के चलते वैशाली मैट्रो स्टेशन से मोहननगर के बीच एवं सौर ऊर्जा मार्ग और बुद्धचौक से वसुन्धरा चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर करें कॉल

1. यातायात हेल्पलाइन नम्बर- 9643322904, 0120-2986100
2. यातायात निरीक्षक, मुख्यालय संतोष सिंह चौहान मो- 7007847097
3. यातायात निरीक्षक चतुर्थ मनोज कुमार सिंह मो-8130674912
4. यातायात निरीक्षक, पंचम अजय कुमार मो- 9219006151

 

छतों पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए प्रस्तावित रूटों पर 100 मीटर के दायरे में आने वाली सभी हाईराइज बिल्डिंग, होटल, घर और फुटओवर ब्रिज पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस दौरान इमारतों की छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment