पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चा तेल 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब

पेट्रोल-डीजल, अंतरराष्ट्रीय बाजार, कच्चा तेल, राजधानी नई दिल्ली, ब्रेंट क्रूड, इंडियन ऑयल, Petrol-diesel, international market, crude oil, capital New Delhi, Brent crude, Indian Oil,

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी का रुख है। ब्रेंट क्रूड का दाम 72 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.86 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड सप्ताह के पांचवें दिन शुरुआती कारोबार में 0.35 डॉलर यानी 0.49 फीसदी की उछाल के साथ 72.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 0.37 डॉलर यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 69.34 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts