Paris Olympics 2024 Day 2 Live Updates: पेरिस ओलंपिक का आज (28 जुलाई) दूसरा दिन है। भारतीय खिलाड़ी स्वीमिंग, बॉक्सिंग, बैडमिंटन में दम दिखाएंगे। मनु भाकर पर सबकी नजर रहेगी। इसके अलावा भारतीय महिला तीरंदाजी टीम भी पदक की रेस में रहेगी।
निशानेबाजी में आज मेंस और वुमेंस टीम इवेंट की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के क्वालिफिकेशन मुकाबले भी हैं। दोपहर 12.45 बजे से वुमेन्स स्पर्धा में इलावेनिल वलारिवन भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगी। वहीं, दोपहर 2.45 बजे से पुरुषों में संदीप सिंह और अर्जुन बाबुता शूटिंग रेंज में उतरेंगे।
Day 2⃣ schedule of #TeamIndia is here🇮🇳🥳
Get ready to cheer louder than ever as our athletes get ready to compete in key events at #ParisOlympics2024.
Catch all the live action on @JioCinema & DD Sports! pic.twitter.com/YE2qKcL2wZ
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
वहीं, रोइंग में भारत के बलराज पंवार भी एक्शन में होंगे। वो सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाए। उनका रेपेचेज दोपहर 1 बजे के बाद शुरू होगा। वहीं, टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला महिला सिंगल्स में राउंड ऑफ 64 में स्वीडन की क्रिस्टिना कॉलबर्ग से टक्कर होगी।
भारत के स्वीमर भी रविवार को पूल में उतरेंगे। श्रीहरि नटराज दोपहर 3:13 बजे मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट में और युवा धीनिधि देसिंघु दोपहर 3:30 बजे महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट में उतरेंगी। उसी वक्त महिला मुक्केबाज निकहत जरीन अपने पहले मैच में जर्मनी की मैक्सी क्लोएट्जर से दो-दो हाथ करेंगी।