पेरिस ओलंपिक 2024: भारत के सुमित नागल बाहर, मुक्केबाजी में पदक की ओर बढ़ी निखत जरीन

भारत, उम्रदराज खिलाड़ी, हारकर बाहर, मुक्केबाजी, पदक, निखत जरीन, पेरिस ओलंपिक 2024, टेनिस पुरुष एकल, सुमित नागल हार गए, रोहन बोपन्ना, श्रीराम बालाजी, ओलंपिक डेब्यू मैच, पेरिस ओलंपिक 2024, India, old players, lose out, boxing, medal, Nikhat Zarin, Paris Olympics 2024, tennis men's singles, Sumit Nagal lost, Rohan Bopanna, Sriram Balaji, Olympic debut match, Paris Olympics 2024,

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 टेनिस पुरुष एकल के पहले दौर में सुमित नागल हार गए और इसके पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी हार गई। 76 मिनट तक चले पुरुष युगल मुकाबले में बोपन्ना-बालाजी की जोड़ी फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वेसलिन से 7-5, 6-2 से हार गई। इसके साथ ही मुक्केबाजी रिंग में पदक की दावेदार मानी जा रही निखत जरीन ने अपने ओलंपिक डेब्यू मैच में जर्मन मुक्केबाज को हरा दिया है।

पेरिस ओलंपिक 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में देश की बेटी मनु भाकर ने पहला कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोल दिया है। यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है। वहीं, इसके बाद बॉक्सिंग रिंग में पदक की दावेदार के तौर पर देखी जा रही निखत जरीन ने अपने ओलंपिक डेब्यू मैच में जर्मन बॉक्सर को हरा दिया है। सभी कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही एक और पदक घर आने वाला है। निखत जरीन ने पांचों राउंड में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए मैच 5-0 से अपने नाम किया।

टेनिस पुरुष से टीम बाहर

पेरिस ओलंपिक 2024 टेनिस पुरुष सिंगल्स के पहले राउंड में सुमित नागल और पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी खेल से बाहर हो गई है। 76 मिनट तक चले पुरुष डबल्स मैच में बोपन्ना-बालाजी की जोड़ी फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वेसलिन से 7-5, 6-2 से हार गई। इससे पहले दिन में दुनिया के 80वें नंबर के खिलाड़ी सुमित नागल को ढाई घंटे से भी कम समय तक चले कड़े मुकाबले में फ्रांस के 68वें नंबर के कोरेंटिन मौटेट से 6-2, 2-6, 7-5 से हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि रोहन बोपन्ना इस बार भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वहीं, एन श्रीराम बालाजी ने अपना पहला ओलंपिक खेला।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts