नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में आज यानी सोमवार 5 अगस्त को 10वें दिन के खेल खेले जाएंगे। भारत ने ओलंपिक 2024 में अब तक 3 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। ये तीनों मेडल शूटिंग से ही आए हैं और इसमें दो मेडल मनु भाकर ने जीते हैं। हालांकि भारतीय एथलीट पदक जीतने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभी भी इंडिया को एक गोल्ड की उम्मीद है, जो जल्द ही भारतीय खाते में आ सकता है। लेकिन आइए जानते हैं कि आज ओलंपिक में कितने मेडल आ सकते हैं और इंडिया का शेड्यूल कैसा है।
आपको बता दें कि लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबले में विक्टर एक्सेलसन से हार गए थे। लेकिन वो अभी भी मेडल जीत सकते हैं। दरअसल, सेन अभी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर सकते हैं, जिसके लिए वो आज मैदान पर उतरेंगे, ब्रॉन्ज जीतने के लिए आज उन्हें सिर्फ एक जीत हासिल करनी है। इसके अलावा कुश्ति, एथलेटिक्स और शूटिंग के खेल होने हैं। अब देखना ये है कि भारत की झोली आज कोई मेडल आता है या नहीं।
पेरिस ओलंपिक 2024 में 5 अगस्त का भारत का शेड्यूल
शूटिंग
मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन राउंड: माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह – दोपहर 12:30 बजे से
टेबल टेनिस
मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, अर्चना कामत बनाम रोमानिया, महिला टीम टेबल टेनिस – दोपहर 1:30 बजे
सेलिंग
महिला सेलिंग 9 और 10 में नेत्रा कुमानन – दोपहर 3:35 बजे
पुरुष सेलिंग 9 और 10 में विष्णु सरवनन – शाम 6:10 बजे
बैडमिंटन
लक्ष्य सेन बनाम जी जिया ली- पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच – शाम 6 बजे
कुश्ती
निशा दहिया vs सोवा रिको टेटियाना- महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती – शाम 6:40 बजे
महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन पर आधारित)- शाम 7:50 बजे
महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन पर आधारित)- 1:10 एएम बजे
एथलेटिक्स
किरन पहल- महिला 400 मीटर राउंड 1- दोपहर 3:25 बजे
अविनाश साबले- पुरुष स्टीपल चेज 3,000 मीटर पहला राउंड – रात 10:34 बजे