देवबंद में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

देवबंद, मालगाड़ी, एक व्यक्ति की मौत, जिला अस्पताल, मौत, गंभीर रूप, रेलवे स्टेशन, Deoband, goods train, one person died, district hospital, death, serious condition, railway station,

देवबंद (सहारनपुर)। मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आया था। उसका एक हाथ भी कटा हुआ था और सिर पर भी गहरी चोट थी। उसके पास ऐसा कुछ नहीं मिला। जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts