कश्मीर ही नहीं, अब जम्मू क्षेत्र के 7 जिलों में भी आतंक का साया, घाटी का क्या है हाल

कश्मीर, जम्मू क्षेत्र, आतंक का साया, घुसपैठ, आतंकी हमला, दिलवर खान घायल, ऑफिसर नायक, जम्मू कश्मीर, घुसपैठियां, Kashmir, Jammu region, shadow of terror, infiltration, terrorist attack, Dilwar Khan injured, Officer Naik, Jammu Kashmir, infiltrators,

नई दिल्ली। हाल ही में जम्मू के 10 में से 7 जिलों में आतंकी हमले लगातार बढ़ रहे हैं। इन घटनाओं के बाद कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे उत्तरी कश्मीर के तीन जिलों में घुसपैठ की खबरें आई हैं। इससे निपटने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन में बुधवार को कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया। हालांकि, इसमें एक जवान भी शहीद हो गया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया इनपुट के बाद सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान घुसपैठियों से मुठभेड़ में दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया। वहीं, एक अधिकारी नायक दिलवर खान घायल हो गए। खान की बाद में मौत हो गई।

घुसपैठियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी

मीडिया ने श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर के हवाले से बताया, “कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 23 जुलाई तक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।” उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और जवानों ने उन पर हमला किया। जिसके जवाब में घुसपैठियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।

बारामुल्ला और बांदीपोरा जिलों में घुसपैठियों के खिलाफ अभियान जारी

पिछले कुछ हफ्तों में उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला और बांदीपोरा जिलों में घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाए गए हैं। जम्मू के कठुआ, सांबा, उधमपुर, डोडा, रियासी, राजौरी और पुंछ जिलों से घुसपैठ की कोशिशें और हमले हुए हैं। साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। सेना और बीएसएफ अधिकारियों ने कहा है कि फरवरी 2021 से भारत और पाकिस्तान के बीच नए संघर्ष विराम समझौते के बावजूद नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं।

आतंकवादियों से जल्द निपटा जाएगा- उपराज्यपाल

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि कुछ लोग केंद्र शासित प्रदेश में शांति को पचा नहीं पा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि कुछ महीनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। यहां श्रीनगर में एक समारोह के बाद सिन्हा ने कहा कि “कुछ लोग केंद्र शासित प्रदेश में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनसे पहले की तरह ही निपटा जाएगा।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts