एनआईए की छापेमारी: यूपी, असम और दिल्ली समेत देश के पांच राज्यों में एनआईए की छापेमारी से हड़कंप, इस मामले में हुई कार्रवाई

एनआईए की छापेमारी, यूपी, असम, छापेमारी से हड़कंप, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, राष्ट्रीय राजधानी, प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद, NIA raids, UP, Assam, stir due to raids, National Investigation Agency, National Capital, banned organization Jaish-e-Mohammed,

नई दिल्ली/श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय राजधानी समेत पांच राज्यों में 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापेमारी जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के लिए एनआईए की टीमों को स्थानीय अधिकारियों की मदद मिल रही है। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी की दिल्ली शाखा में दर्ज एक मामले में पांच राज्यों में 22 जगहों पर छापेमारी चल रही है। एनआईए ने बताया कि “आरसी-13/24/एनआईए/डीएलआई मामले में तलाशी ली जा रही है। यह छापेमारी जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों से जुड़ी है।”

गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना मौलाना मसूद अजहर ने की थी, वह उन तीन आतंकवादियों में से एक था जिन्हें 1999 में आईसी 814 यात्रियों के बदले रिहा किया गया था। जैश-ए-मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव (यूएनएससी) द्वारा ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। मसूद अजहर को 2019 में यूएनएससी द्वारा ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया गया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts