New Year पर भेजने के लिए बिल्कुल नए और स्पेशल मैसेज, प्रियजनों को ऐसे दें शुभकामनाएं

Top 10 Happy New Year 2025 Wishes: नए साल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. हर कोई अपने-अपने अनुसार इसे सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहा है. इस दिन हर कोई अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजता है.  अपने दोस्तों, परिवार और बड़ों को शुभकामनाएं देकर या भेजकर लोग कामना करते हैं कि उनका नया साल खुशियों से भरा रहे. ऐसे में हर कोई नए साल की बधाई देने के लिए बिल्कुल नए स्पेशल मैसेज और खूबसूरत शायरी सर्च करते हैं. ताकि उनके ये संदेश इस दिन और भी खास  बना दें. यहां हम आपके लिए Top 10 Happy New Year 2025 Wishes लेकर आए हैं. जब आप अपने प्रियजनों को ये मैसेज भेजेंगे तो वो उनके दिल को छू जाएंगी. इन्हें आप (Happy New Year Status) व्हाट्सएप, फेसबुक, इंटाग्राम या अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए अपने प्रियजनों को भेजकर नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार.
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल.
Happy New Year 2025!

जीवन के हर राह पर आपको मिले सफलता,
आपकी नजरों में दिखे खुशियों की झलक,
जीवन के हर कदम पर मिले खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको यह नया साल.
साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

सूर्य की तरह चमकता रहे आपका यह जीवन,
तारों की तरह झिलमिलाता रहे आपका घर-आंगन.
इन्हीं उम्मीदों के साथ,
आपको आने वाले नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना.
2024 का सफर सुहाना बनाने के लिए शुक्रिया,
2025 में भी अपना साथ बनाए रखना.
Happy New Year 2025!

प्रार्थना के साथ साल की शुरुआत करें,
परमेश्वर के आशीर्वाद को अपने दिल और घर में भरने दें.
नये साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके दिल में छिपी है जितनी भी अभिलाषाएं,
आंखों में सजे हैं जितने भी सपनें
आने वाले इस नये साल में वे सभी हो जाए सच
साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो.
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
Happy New Year 2025!

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से सामना न हो
कभी तन्हाईयों से हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल.
हंसते-मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.
Happy New Year 2025!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है.
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है.
Happy New Year 2025!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment