श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ती नजर आ रही हैं। गुरुवार को एनसी और कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जारी की गई सूची में 26 प्रचारकों के नाम शामिल हैं। जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी शामिल हैं।
पार्टी के प्रचारक मतदाताओं को जोड़ने का काम करेंगे। साथ ही गांव-गांव जाकर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। युवा मतदाताओं में और अधिक उत्साह लाने के लिए इस बार डिजिटल माध्यम से भी प्रचार करने की योजना है। इसके अलावा पार्टी धार्मिक और सामाजिक समूहों के बीच सौहार्द बढ़ाने के लिए लोगों को सम्मानित भी करेगी।
सभाओं का आयोजन
पार्टी ने बताया कि इस दौरान सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों के हिसाब से नीतियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही वहां के अल्पसंख्यकों पर खास फोकस रहेगा। उन्हें सुरक्षा देने समेत उनसे जुड़ी कई अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं।
पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा 1 अक्टूबर को होगा
पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा 1 अक्टूबर को होगा। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एनसी के साथ खास बैठक की। जिसके बाद गठबंधन का ऐलान किया गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम मिलकर लड़ेंगे और हमारी प्राथमिकता राज्य का दर्जा होगी।
इन नामों को मिली मंजूरी
एनसीपी की ओर से जारी सूची में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, कोहिल, बृजमोहन श्रीवास्तव, शील जलालुद्दीन, छगन भुजबल, रूही अंजुमन, पार्थ पवार, उमा शंकर यादव, नवीन कुमार, धीरज शर्मा, चैतन्य मानकर (सनी), फैज अहमद फैज, या मुरांत आलम रिजवी, तारिक रसोदी, के. लटियाल, अरुण रैना के नाम शामिल हैं याज़ अहमद डार, हारिस ताहिर भट, फ़िरोज़ अहमद रंगराज, तवशील भट, संजय कौत, लेशाद अहमद गनी, आइशिया बेगम, सलीमा अख्तर।