नेमप्लेट विवाद: अखिलेश ने कोर्ट के फसले का किया स्वगत, कहा- ‘नाम पट्टिका’ पर लिखा जाए ‘सौहार्दमेवजयते’

नेमप्लेट विवाद, अखिलेश यादव, कांवड़ यात्रा रूट, सपा प्रमुख, सौहार्दमेवजयते, Name plate dispute, Akhilesh Yadav, Kanwar Yatra route, SP chief, harmony and victory,

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कांवड़ यात्रा रूट की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के फैसले पर अदालत ने रोक लगा दी है। कोर्ट के इस फैसले का सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वागत किया है।

सपा सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि एक नई ‘नाम-पट्टिका’ पर लिखा जाए, सौहार्दमेव जयते! सपा प्रमुख ने अपने बयान में कहा कि कांवड़ नेमप्लेट विवाद पर कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं। सरकार अपने अंतिम दिनों में फड़फड़ा रही है। भाजपा सरकार सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। अब सांप्रदायिक राजनीति खत्म होने वाली है। कुर्सी बचाने के लिए ऐसे नाम वाले बोर्ड लगा रहे हैं। डबल इंजन मिलकर दुकानों पर नाम लिखा रहा है।

बता दें कि कांवड़ यात्रा नेमप्लेट मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए कहा कि केवल यह बताना होगा कि भोजनालय में शाकाहारी खाना मिलेगा या मांसाहारी। सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार के नेमप्लेट वाले फैसले पर रोक लगा दी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts