T-Series को पछाड़ा, MrBeast ने छीना नंबर वन चैनल का ताज

MrBeast beats, T Series, टी सीरीज, यूट्यूब पर नंबर वन चैनल, फॉलोअर्स/सब्सक्राइबर, मिस्टर बीस्ट,

MrBeast beats T Series: टी सीरीज काफी समय से यूट्यूब पर नंबर वन चैनल बना हुआ था। लेकिन अब उससे यह ताज एक 26 साल के लड़के ने छीन लिया है। यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स/सब्सक्राइबर की जंग में ‘मिस्टर बीस्ट’ ने ‘टी सीरीज’ को पछाड़ दिया है। अमेरिकन यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन अब दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स पाने वाले यूट्यूबर बन गए हैं।

266 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ दूसरे नंबर पर T—Series

जिमी डोनाल्डसन के यूट्यूब चैनल ‘मिस्टर बीस्ट’ के रविवार को 268 मिलियन (26 करोड़ 80 लाख) सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। वहीं अब टी सीरीज 266 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। मिस्टर बीस्ट ने इसकी जानकारी एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।

आखिरकार 6 साल बाद हमने प्यूडिपाई का बदला ले लिया

जिमी डोनाल्डसन ने अपने इस अचीवमेंट को पूर्व साथी PewDiePie को समर्पित किया है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें टी-सीरीज से ज्यादा मिस्टर बीस्ट के सब्सक्राइबर दिख रहे हैं। इसके साथ जिमी ने लिखा, ‘आखिरकार 6 साल बाद हमने प्यूडिपाई का बदला ले लिया है।’

प्यूडिपाई ने भी टी-सीरीज रिकॉर्ड तोड़ा था

बता दें कि PewDiePie एक स्वीडिश यूट्यूबर हुआ करते थे जो कभी जिमी के साथी थे। प्यूडिपाई ने भी टी-सीरीज के मोस्ट सब्सक्राइब्ड चैनल होने का रिकॉर्ड तोड़ा था। हालांकि, 2017 में प्यूडिपाई से डिज्नी ने संबंध तोड़ दिए। कंपनी का कहना था कि उनके कुछ वीडियोज में नाजियों का रैफरेंस दिया गया था। इसके बाद 2020 में PewDiePie ने अपने यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया था।

टी-सीरीज के यूट्यूब पर थे सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर

साल 2019 से टी-सीरीज यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले चैनल के रूप में राज कर रहा था। इस साल की शुरुआत में ‘मिस्टर बीस्ट’ ने वादा किया था कि वह स्वीडिश यूट्यूबर PewDiePie का बदला लेंगे। बीते महीने मिस्टर बीस्ट ने टी-सीरीज के सीईओ को बॉक्सिंग मैच के लिए भी चुनौती दी थी।

भयंकर स्टंट्स, के लिए जाने जाते हैं ‘मिस्टर बीस्ट’

‘मिस्टर बीस्ट’ अपने खतरनाक और अनोखे वीडियो के लिए जाने जाते हैं। वे भयंकर स्टंट्स, सर्वाइवल चैलेंजेज़, व्लॉग्स, महंगी जगहों पर रुकना, गेम्स को रियल लाइफ सेट बनाकर खेलने के लिए जाने जाते हैं। ‘मिस्टर बीस्ट’ ने बीस्ट फिलानथ्रॉफी नाम का एक एनजीओ भी बनाया है, जिसके जरिए वह दोस्तों, प्रशंसकों और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts