What is Mounjaro Drug: टेक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ा खुलासा किया है. ये खुलासा मौंजेरो ड्रग से जुड़ा है. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहने हुए काफी फिट नजर आ रहे हैं. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपना वजन कम किया हो. वे अपनी पोस्ट में मौंजेरो (Mounjaro) का जिक्र करते हैं. मौंजेरो के इस्तेमाल को लेकर मस्क के खुलासे के बाद लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि आखिर ये मौंजेरो क्या है.
क्या है मौंजेरो (What is Mounjaro)
एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने बताया कि मौंजेरो ड्रग का इस्तेमाल करते थे. ऐसा उन्होंने वजन कम करने के लिए किया! ऐसे में आइए जानते हैं कि मौंजेरो क्या है. अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी एली लिली (Eli Lilly) मौंजेरो ड्रग को बनाती है. एली लिली के अनुसार, मौंजेरो एक इंजेक्टेबल यानी इंजेक्शन से लगाई जाने वाली दवा है. दवा की खरीद के लिए डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन होना जरूरी है. मौंजेरो दवा का उपयोग टाइप 2 डायबिटिज मरीजों में ब्लड सुगर (ग्लूकोज) को इम्प्रूव करने में किया जाता है.
क्या मौंजेरो से होता है वेट लॉस?
मौंजेरो ड्रग को वजन कम करने में भी हेल्पफुल बताया जा रहा है. हालांकि, इस दवा को बनाने वाली कंपनी एली लिली का कहना है कि मौंजेरो वजन घटाने वाली दवा नहीं है. यह दवा ब्लड सुगर हाई होने पर बॉडी को इंसुलिन रिलीज करने में हेल्प करती है. ब्लड में मौजूद एक्ट्रा सुगर को भी हटाती है. लिवर को बहुत अधिक सुगर बनाने और उसे छोड़ने से रोकने में मदद करती है. यह खाने की मात्रा को कम करती है. बता दें कि यह अभी तक पता नहीं है कि मस्क दवा के सेवन के बावजूद टाइप 2 मधुमेह के रोगी हैं या नहीं.