मुरादाबाद समाचार: मुरादाबाद रेल मंडल को मिली तीसरी वंदे भारत ट्रेन

मुरादाबाद समाचार, मुरादाबाद रेल मंडल, वंदे भारत ट्रेन, मुरादाबाद रेल मंडल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत ट्रेन दोपहर 2:50 बजे मुरादाबाद पहुंची, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन, Moradabad news, Moradabad railway division, Vande Bharat train, Moradabad railway division, Prime Minister Narendra Modi, India train reached Moradabad at 2:50 pm, Moradabad railway station,

मुरादाबाद: शनिवार को मुरादाबाद रेल मंडल को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली। यह ट्रेन मेरठ से चलकर मुरादाबाद और बरेली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडल की तीसरी वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ किया।

मेरठ में हरी झंडी दिखाने के बाद वंदे भारत ट्रेन दोपहर 2:50 बजे मुरादाबाद पहुंची। इससे पहले यहां रेल प्रशासन की ओर से स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुरादाबाद पहुंचने के बाद ट्रेन कुछ देर रुकी और बरेली के लिए रवाना हो गई। बरेली से यह ट्रेन लखनऊ जाएगी।

इस दौरान मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा, शहर विधायक रितेश कुमार गुप्ता, शिक्षक विधायक डॉ. जयपाल सिंह व्यास, एमएलसी गोपाल अंजान, मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह, सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता और सीनियर डीओएम अंजू सिंह समेत अन्य रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts