अमित शाह: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भारत गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “विपक्ष सपना देख रहा है कि मोदी सरकार 5 साल भी नहीं चलेगी, मैं उन्हें बता दूं कि यह सरकार न केवल 5 साल चलेगी, बल्कि 2029 में एनडीए की बनेगी।”
दरअसल, अमित शाह स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 24×7 वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने चंडीगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया। एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा।
सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
शाह ने कहा, “10 साल में चाहे हमारी सरकार में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की बात हो या चांद पर झंडा फहराने की, राम मंदिर बनाने की या अनुच्छेद 370 को खत्म करने की, देश की जनता ने हर क्षेत्र में विकास देखा है।”
लोगों को मोदी पर भरोसा है
शाह ने कहा, “भारत में 60 साल बाद लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ कोई सरकार सत्ता में आई है। देश की जनता ने एक बार फिर मोदी जी पर भरोसा जताया है।” जो लोग बहुत ज्यादा गप्पें मारते हैं, उन्हें बता दूं, “मोदी 2029 में फिर आएंगे।”
“मोदी 2029 में भी वापस आएंगे”
कांग्रेस को लगता है कि वे कुछ सीटें पाकर चुनाव जीत गए, लेकिन तीन चुनावों में जितनी सीटें उन्हें मिली हैं, उतनी सीटें इस लोकसभा में भाजपा को मिली हैं। 2024 के लोकसभा में भाजपा के पास अकेले उतनी सीटें होंगी जितनी पूरे गठबंधन को मिली हैं।”
2029 में भी विपक्ष में रहकर काम करना होगा
विपक्ष सिर्फ अस्थिरता फैलाना जानता है। वह कुछ नहीं कर सकता। मैं उन्हें भरोसा दिलाना चाहता हूं, जनता सिर्फ मोदी और एनडीए सरकार पर भरोसा करती है। आगे शाह ने कहा कि कांग्रेस को अगले कार्यकाल में भी विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहना चाहिए और विपक्ष में रहकर काम करना भी सीखना चाहिए।