सितंबर 2024 में बड़े बदलाव: आज यानी रविवार से सितंबर का महीना शुरू हो रहा है, नए महीने की शुरुआत के साथ ही हर बार की तरह कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ने वाला है। इस महीने होने वाले बदलावों में LPG सिलेंडर, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, DA और FD समेत कई मुद्दे शामिल हैं। आइए जानते हैं सितंबर 2024 में क्या-क्या बड़े बदलाव होने जा रहे हैं-
1-कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा
दिल्ली से लेकर मुंबई तक 19 किलो वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, 1 सितंबर 2024 को दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1652।50 रुपये से बढ़कर 1691।50 रुपये, कोलकाता में 1764।50 रुपये से बढ़कर 1802।50 रुपये, मुंबई में 1605 रुपये से बढ़कर 1644 रुपये और चेन्नई में 1817 रुपये से बढ़कर 1855 रुपये हो गया है। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
2- एविएशन फ्यूल हुआ सस्ता
पहली सितंबर से एविएशन फ्यूल यानी एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में कमी की गई है, दिल्ली में यह 97,975।72 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 93,480।22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। कोलकाता में एविएशन फ्यूल 1,00,520।88 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 96,298।44 रुपये, मुंबई में 91,650।34 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 87,432।78 रुपये और चेन्नई में 1,01,632।08 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 97,064।32 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है।
3- क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
1 सितंबर 2024 से एचडीएफसी बैंक ने यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा तय कर दी है, आज से इस नियम के तहत बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर अब इन ट्रांजैक्शन पर हर महीने अधिकतम 2,000 पॉइंट ही पा सकेंगे। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक थर्ड पार्टी ऐप के जरिए एजुकेशनल पेमेंट करने पर कोई रिवॉर्ड नहीं देगा।
4- फर्जी कॉल से जुड़ा नियम
पहली सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगने जा रही है। ट्राई ने देश की टेलीकॉम कंपनियों को फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम लगाने का निर्देश दिया है। इसके लिए ट्राई ने सख्त गाइडलाइन जारी की है। ट्राई ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि वे 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाले टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को 30 सितंबर तक ब्लॉकचेन बेस डीएलटी यानी डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें।
5- आधे महीने बैंक बंद
सितंबर महीने की शुरुआत रविवार के साप्ताहिक अवकाश से हो रही है और इस महीने गणेश चतुर्थी, पहला ओणम और बारावफात जैसे त्योहारों के अलावा अन्य आयोजनों के चलते अलग-अलग राज्यों में 15 दिन तक बैंक शाखाओं में काम नहीं होगा। आप आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं।
6- आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने का आखिरी मौका
आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर तय की गई है। जिसके बाद आप आधार कार्ड में कुछ चीजें फ्री में अपडेट नहीं कर पाएंगे। इससे पहले आधार को मुफ्त में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया था।
7- स्पेशल FD में निवेश से जुड़े नियमों में बदलाव
IDBI बैंक ने 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की स्पेशल FD अवधि की डेडलाइन 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। इंडियन बैंक ने भी 300 दिन की स्पेशल FD की डेडलाइन 30 सितंबर कर दी है। पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल FD की डेडलाइन 30 सितंबर है। SBI अमृत कलश स्पेशल FD स्कीम की डेडलाइन भी 30 सितंबर ही रखी गई है। यानी सितंबर के बाद इन FD स्कीम में निवेश नहीं हो सकेगा।
8- DA बढ़ेगा
उम्मीद है कि सितंबर में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। जिसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 53 फीसदी हो जाएगा। फिलहाल सरकारी कर्मचारियों को 50 फीसदी DA दिया जा रहा है।