नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के आखिरी 95 दिनों के कारनामों का खामियाजा देश भुगत रहा है। प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए खड़गे ने ट्वीट किया, “नरेंद्र मोदी जी, आपने चुनाव से पहले भी 100 दिन के एजेंडे को लेकर खूब शोर मचाया था। अब 95 दिन बीत चुके हैं और आपकी गठबंधन सरकार लड़खड़ा रही है।”
सरकार के 95 दिनों के कामकाज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “थोड़ा सा रिकैप करते हैं- आपकी सरकार गरीबों और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने वाला जनविरोधी बजट लेकर आई। जम्मू-कश्मीर, खासकर जम्मू में आतंकी हमले हुए, सेना के कई वीर जवानों को अपनी जान कुर्बान करनी पड़ी। मणिपुर पिछले 16 महीनों से जल रहा है और प्रधानमंत्री ने उधर मुड़कर भी नहीं देखा।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी अडानी महाघोटाले में सेबी चेयरपर्सन और अन्य वित्तीय लेन-देन की भूमिका सामने आई है, उससे भाजपा पीछा नहीं छुड़ा सकती। चाहे नीट पेपर लीक घोटाला हो या भयंकर बेरोजगारी की भगदड़ के दृश्य, मोदी सरकार ने हर दिन युवाओं को ठगा है। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति हो या एयरपोर्ट की छतें, नई संसद हो या अयोध्या में भगवान का मंदिर, ई-वे, पुल, सड़कें, सुरंगें, जो भी बनाने का दावा किया गया, उनमें खामियां पाई गईं।
रेलवे सुरक्षा की भी धज्जियां उड़ाई गईं। कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं और राज्यों को बाढ़ राहत के लिए पर्याप्त मदद नहीं दी गई।” उन्होंने कहा, “जनता और भारत गठबंधन की पार्टियों की वजह से आपको वक्फ बिल जेपीसी को सौंपना पड़ा, यूपीएस पर ‘यू’ टर्न लेना पड़ा, लेटरल एंट्री पर संविधान का साथ देना पड़ा।” खड़गे ने कहा, “100 दिन का एजेंडा क्या था, यह कोई नहीं जानता, लेकिन देश 95 दिन में आपके किए का खामियाजा भुगत रहा है।”