बिजनौर: उत्तर प्रदेश के आज रेलवे से जुड़ी एक और दुर्घटना हो गई। यहां को बिजनौर जिले में रविवार को धनबाद जा रही गंगा सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन से अलग हो गईं और पीछे रह गईं। हालांकि एस बात को शुक्र रहा कि सुबह-सुबह कोई बड़ा रेल हादसा होने से बच गया।
किसान एक्सप्रेस सुबह 4 बजे दो हिस्सों में बंट गई
खबर है कि पैसेंजर्स से भरी हुई गाड़ी संख्या (13307) किसान एक्सप्रेस सुबह 4 बजे दो हिस्सों में बंट गई, जहां ट्रेन का इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर तक आगे निकल गया। वहीं, इस ट्रेन के 8 डिब्बे पीछे ही छुट गए। ये एक्सप्रेस ट्रेन झारखंड के धनबाद से फिरोजपुर जा रही थी। हादसा आज रविवार सुबह 4 बजे मुरादाबाद के आगे स्योहारा और धामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ।
S3 और S4 डिब्बे को जोड़ने वाली बोगी की कपलिंग टूटी
मिली जानकारी के अनुसार किसान एक्सप्रेस (13307) के सुबह 4 बजे करीब मुरादाबाद के आगे स्योहारा रेलवे स्टेशन के चकरामल गांव के पास से गुजरते हुए S3 और S4 डिब्बे को जोड़ने वाली बोगी की कपलिंग टूट गई। गनीमत रही कि किसी भी पैसेंजर के चोटिल होने की कोई खबर नहीं है। ट्रेन में सवार 200 से अधिक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा देनें जा रहे थे।
ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी
मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) धर्म सिंह मार्छाल ने पत्रकारों को बताया, ‘सुबह करीब चार बजे कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं।” उन्होंने बताया कि ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। रेलवे अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।
कपलिंग को ठीक कर दिया गया
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब दो स्लीपर बोगियों के बीच ‘कपलिंग’ (बोगियों को एक-दूसरे से जोड़ने वाला उपकरण) अलग हो गई। कपलिंग को ठीक कर दिया गया और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। इस बीच, स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन ने ट्रेन में यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के 200 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए तीन बसों की व्यवस्था की।
वहीं अभ्यर्थियों को उनके संबंधित परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया। गंगा सतलुज एक्सप्रेस पंजाब के फिरोजपुर और झारखंड के धनबाद के बीच चलती है। फिलहाल हादसे की वजह टेक्निकल फॉल्ट बताया जा रहा है। हालांकि रेलवे विभाग इस बाबत जांच कर रहा है।