कानपुर: कानपुर में मंगलवार को तीन स्थानों पर भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। उधर, आग की सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से टायर की दुकान में लगी आग
जूही परमपुरवा निवासी मो. महमूद और मो. आलम की जूही नहरिया टायर मंडी में दुकान है। जहां पुराने टायरों की खरीद-फरोख्त होती है। सोमवार शाम को वह दुकान बंद कर घर चले आए। उनकी दुकान के बाहर बिजली का खंभा है।
माना जा रहा है कि रात करीब ढाई बजे खंभे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। आग लगने से टायर भीषण रूप से जलने लगे। दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची करीब आठ दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
इंक फैक्ट्री में लगी आग
संजय माहेश्वरी की दादानगर में इंक फैक्ट्री है। देर रात फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं निकलता देख आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची करीब दस दमकल गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है।
अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी आग
महाराजपुर थाना क्षेत्र के भदासा रोड कसका में अंग्रेजी शराब की दुकान में आग लग गई। दुकान भीषण रूप से जलने लगी। जाजमऊ से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।