जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर, कुपवाड़ा, बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ, कोशिश नाकाम, आतंकी ढेर, गुगलधार इलाका, जम्मू-कश्मीर, Jammu and Kashmir, Kupwara, major operation, infiltration, attempt failed, terrorist killed, Gugladhar area, Jammu and Kashmir,

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। कुपवाड़ा के गुगलधार इलाके में घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर कार्रवाई शुरू की।

दो आतंकी ढेर

कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

घुसपैठ की कोशिश नाकाम

भारतीय सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि गुगलधार में संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद जब घुसपैठियों को ललकारा गया तो फायरिंग शुरू हो गई।

तलाशी अभियान जारी

सेना ने बताया कि गुगलधार में तलाशी अभियान अभी भी जारी है, जिसमें सेना और पुलिस की संयुक्त टीम लगी हुई है।

कठुआ में एक आतंकी ढेर

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का संदेह है। इसके अलावा राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में भी मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षा बलों को दो आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली।

मनियाल गली में तलाशी अभियान

सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर थानामंडी के मनियाल गली में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों का पता चलते ही दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts