Lucknow News: मानसून की विदाई के समय राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर जमकर बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है।
रविवार दोपहर अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश होने लगी। राजधानी के गोमतीनगर, इंदिरानगर, हरजतगंज समेत अन्य क्षेत्रों में हुई बारिश से कई जगहों पर जल जमाव की भी स्थिति बन गयी है।
दरअसल, बीते तीन दिनों से राजधानी लखनऊ में गर्मी के कारण लोग परेशान हो थे। रविवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे। दोपहर के बाद अचानक तेज हवाएं शुरू हुई। हवाओं के बाद तेज बारिश भी हुई।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...